UP News: उत्तर प्रदेश के एक विधायक से एयर इंडिया के प्लेन में बदसलूकी का मामला सामने आया है. यूपी की गौरीगंज विधानसभा सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि उनके साथ फ्लाइट में एक यात्री ने अभद्रता और बदसलूकी की है. इतना ही नहीं गाली-गलौज का विरोध करने पर यात्री ने हाथापाई भी की. वहीं जब फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो विधायक ने आरोपी यात्री के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है.
‘फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था’
राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि वे एयर इंडिया की एक फ्लाइट में सफर कर रहे थे. इस दौरान एक यात्री समद अली फोन पर बात कर रहा था. इस दौरान वो अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था. दूसरे विमान यात्रियों ने भी आरोपी को टोका लेकिन वो नहीं माना. विधायक ने बताया कि उन्होंने जब आरोपी समद अली को मना किया तो वो गाली गलौज करने लगा और विरोध करने पर हाथापाई करने लगा.
बताया जा रहा है कि विधायक और प्लेन यात्री के बीच धक्कामुक्की के बाद क्रू मेंबर्स को बीच-बचाव करना पड़ा. वहीं विधायक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
राकेश प्रताप सिंह को सपा निष्कासित कर चुकी है
राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज विधानसभा सीट से सपा से विधायक थे. लेकिन अनुशासनहीनता के आरोप के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर चुकी है. साल 2024 में राज्यसभा में वोटिंग के दौरान राकेश प्रताप सिंह ने क्रॉस वोटिंग की थी और भाजपा का साथ दिया था. जिससे पार्टी विधायक से नाराज थी और कार्रवाई करते हुए राकेश प्रताप को निष्कासित कर दिया गया.
ये भी पढे़ं: UP News: यूपी के इस जिले में बिना लाइसेंस नहीं पाल सकते बिल्ली, अगर ऐसा किया तो मोटा जुर्माना!
