Vistaar NEWS

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन, 2 आतंकी ढेर, 2-3 घिरे

Indian Army

भारतीय सेना (फाइल फोटो)

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखाल क्षेत्र में शुक्रवार, 1 अगस्त की शाम को सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शामिल हैं.

एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों ने जैसे ही अखाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, वहां छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने प्रभावी ढंग से मोर्चा संभाला. शनिवार, 2 अगस्त की सुबह तक चले इस एनकाउंटर में दो आतंकी को मार गिराया गया, जबकि 2-3 अन्य आतंकियों के घिरे होने की खबर है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.

सुरक्षाबलों की रणनीति

सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को पूरी तरह से घेर लिया है और आतंकियों को भागने से रोकने के लिए अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया गया है. ऑपरेशन में सटीक खुफिया जानकारी और समन्वित कार्रवाई पर जोर दिया जा रहा है. भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ऑपरेशन की प्रगति की जानकारी दी और बताया कि आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू की थी, जिसका जवाब दिया गया.

क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति

कुलगाम में यह ऑपरेशन हाल के महीनों में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि के बाद शुरू किया गया है. इससे पहले दिसंबर 2024 में कुलगाम के कादर क्षेत्र में पांच आतंकियों को मार गिराया गया था, जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर फारूक नाली भी शामिल था. हाल के आतंकी हमलों, जैसे पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या, ने सुरक्षाबलों को और सतर्क कर दिया है.

यह भी पढ़ें: ननों की गिरफ्तारी पर एक और राज्य में उठा सवाल! मेघालय के CM ने मुख्यमंत्री साय को पत्र लिखकर की ये मांग

ऑपरेशन की प्रगति

शनिवार सुबह तक ऑपरेशन अखाल में एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. माना जा रहा है कि 2-3 अन्य आतंकी अभी भी क्षेत्र में छिपे हैं. सुरक्षाबल पूरी तरह से नियंत्रण में हैं और आतंकियों को खत्म करने के लिए सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं. सुरक्षाबल क्षेत्र में नागरिकों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं.

Exit mobile version