Bihar NDA seat sharing: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है. भाजपा और जेडीयू ने बराबर-बराबर सीटें ली हैं. कई दिनों से सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान और जीतनराम मांझी में सहमति नहीं बन पा रही थी. लेकिन आखिरकार आपसी समझौते के बाद एनडीए में सीटों को बंटवारे को लेकर सहमति बन गई.
भाजपा और जदयू के बाद सबसे ज्यादा लोजपा को मिली सीटें
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को एनडीए ने ऐलान कर दिया. बिहार चुनाव के लिए अनुमान के मुताबिक भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी. लेकिन जो जीतनराम मांझी और चिराग पासवान को लेकर जो पेंच फंसा था, उसका समाधान हो गया है. बिहार एनडीए गठबंधन में भाजपा और जदयू के बाद सबसे ज्यादा लोजपा(राम विलास पासवान) को 29 सीटें दी हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक दल को 6 और जीतनराम मांझी की पार्टी (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) हम को 6 सीट मिली हैं.
संगठित व समर्पित NDA…
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) October 12, 2025
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA परिवार के सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति से सीटों का वितरण पूर्ण किया, जो कि इस प्रकार है–
भाजपा – 101 सीट
जदयू – 101 सीट
लोजपा (रामविलास) – 29 सीट
रालोमो – 06 सीट
हम – 06 सीट
एनडीए के सभी दलों…
NDA में भाजपा को मिल सकता है फायदा!
रविवार को आखिरकार बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर ऐलान हो गया. सीटों के बंटवारे से पहले एनडीए के सहयोगी खासकर चिराग पासवान ज्यादा सीटों की मांग कर रहे थे. पासवान ने 40 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने की बात कही थी. लेकिन उन्होंने 29 सीटों पर अपनी सहमति दे दी. चिराग पासवान को मनाने में भाजपा के बड़े नेताओं ने अहम भूमिका निभाई है. हालांकि अगर सीटों के आधार पर देखें तो भाजपा और जदयू के बाद चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(राम विलास पासवान) तीसरे नंबर पर है. जानकारों की मानें तो चिराग पासवान का झुकाव जेडीयू की अपेक्षा भाजपा की ओर ज्यादा है. ऐसे में चिराग पासवान के 29 सीटों पर लड़ने से बिहार एनडीए में भाजपा की स्थिति मजबूत रहेगी.
ये भी पढे़ं: अखिलेश यादव ने घुसपैठियों से की CM योगी की तुलना, बोले- मुख्यमंत्री को भी उत्तराखंड भेजा जाए
