Vistaar NEWS

SEBI ने अडानी ग्रुप को क्लीन चिट दी, कहा- हिंडनबर्ग मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिला

Gautam Adani (File Photo)

गौतम अडानी(File Photo)

Clean chit to Adani Group: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड(SEBI) ने हिंडनबर्ग मामले में अडानी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है. मामले में SEBI को अडानी ग्रुप के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. SEBI गौतम अडानी, उनके भाई राजेश अडानी के अलावा अडानी ग्रुप की कंपनियों अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर को दोषमुक्त करार दिया.

SEBI ने कहा- धोखाधड़ी के कोई ठोस सबूत नहीं

SEBI ने हिंडनबर्ग के लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया. जांच के बाद SEBI की तरफ से बताया गया कि अडानी ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. अडानी ग्रुप ने ना तो कोई अवैध लेन देने किया और ना LODR विनियमों का उल्लंघन किया.

गौतम अडानी बोले- झूठे फैलाने वाले माफी मांगे

वहीं अडानी ग्रुप को क्लीन चिट मिलने के बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने प्रतिक्रिया दी है. गौतम अडानी ने कहा कि झूठे दावे फैलाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए. गौतम अडानी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक बड़ी जांच के बाद सेबी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि हिंडनबर्ग के दावे बेबुनियाद थे. पारदर्शिता और ईमानदारी हमेशा से अडानी ग्रुप की पहचान रही है. हम उन निवेशकों के दर्द को गहराई से समझते हैं, जिन्होंने इस धोखाधड़ी और इस रिपोर्ट के कारण पैसे गंवाए. झूठे दावे फैलाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए. भारत के संस्थानों, भारत के लोगों और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है. सत्यमेव जयते जय हिंद.’

अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने लगाए थे गंभीर आरोप

अमेरिकी शॉर्ट सेलर नाथन एंडरसन की रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए थे. 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया था कि अडानी ग्रुप ने हेराफेरी करके अपने शेयरों की कीमत बढ़ाई थी. इसके साथ ही शेल कंपनियों के लेनदेन को भी छिपाया था.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों औंधे मुंह गिर गए थे. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद इसमें करीब 70 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई थी. अडानी ग्रुप की सभी कंपनी के शेयरो में गिरावट के कारण निवेशकों को काफी नुकसान हुआ था. कंपनी को 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा का नुकसान हुआ था. हालांकि इसके बाद से धीरे-धीरे अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर रिकवर हुए थे.

कंपनी के शेयरों में आ सकता है उछाल

वहीं अब सेबी से क्लीन चिट मिलना अडानी ग्रुप के लिए बड़ी राहत है. सेबी से क्लीन चिट मिलने के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में उछाल देखा जा सकता है. मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सेबी की टीम जांच कर रही थी. ऐसे में सेबी से क्लीन चिट कंपनी के बड़ी खबर मानी जा रही है.

ये भी पढे़ं: ‘भगवान से ही कुछ करने को कहो’ वाली टिप्पणी पर बढ़ा विवाद, खजुराहो मूर्ति मामले में अब CJI गवई ने दी सफाई

Exit mobile version