Seema Haider- Sachin: कुछ महीने पहले ही खबर आई थी कि नेपाल के रास्ते आई भारत आई पकिस्तान की सीमा हैदर मां बनने वाली हैं. अब खबर सामने आ रही है कि सीमा ने मंगलवार सुबह एक बच्ची को जन्म दिया है. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने 18 मार्च की सुबह एक बच्ची को जन्म दिया. मंगलवार सुबह करीब 5 बजे सीमा ने बेटी को जन्म दिया. इससे पहले सीमा के चार बच्चे हैं वो भी उनके साथ पाकिस्तान से भारत आए थे.
जच्चा-बच्चा दोनों ठीक
परिवार का कहना है कि सीमा हैदर और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. उनकी जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी. जब सीमा हैदर ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था तो उनका एक्स हसबैंड गुलाम हैदर बुरी तरह भड़क गया था.
बच्चे को दिलाएंगे इंडियन वीजा
बेटी के जन्म से पूरा परिवार बहुत खुश हैं. बेटी के जन्म से पहले सीमा हैदर की गोदभराई की रस्में भी हुई थी. जिसमें पूरा परिवार शामिल हुआ था. वहीं सीमा हैदर के अधिवक्ता और मुंह बोले भाई एपी सिंह पहले ही कह चुके हैं कि सीमा हैदर के बच्चे को भारतीय नागरिकता दिलाएंगे.
ससुर की भविष्यवाणी हुई गलत
सीमा हैदर और सचिन मीणा ने कुछ महीने पहले पेरेंट्स बनने की खबर दुनिया के सामने रखी है. इस खबर के सामने आने के बाद सीमा के ससुर ने भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि सीमा एक बेटे हो जन्म देगी. मगर सीमा ने आज बेटी को जन्म दिया है. जिससे उनकी बात गलत हो गई है.
