Vistaar NEWS

PM मोदी की टीम में नई एंट्री, जानें कौन हैं शक्तिकान्त दास? जिन्हें मिला प्रधान सचिव-2 का पद

Shaktikanta Das

PM मोदी के प्रधान सचिव-2 नियुक्त हुए शक्तिकांत दास

Shaktikanta Das: 22 फरवरी की शाम एक सरकारी नोटिस सामने आई. जिसमें PM मोदी टीम की जानकारी थी. इस नोटिस में लिखा था कि रिटायर्ड IAS शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है. अब इस नोटिस के बाद हर जगह शक्तिकांत दास सर्च होने जाने लगा. हर कोई ये जाना चाहता है कि शक्तिकांत दास कौन है जो टीम मोदी के कोच बने हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार कौन हैं ये शक्तिकांत दास?

हाल ही भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा बने हैं, लेकिन इनसे पहले इस पोस्ट पर शक्तिकांत दास थे. शनिवार, 22 फरवरी को RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को PM मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है. इस पद पर वर्तमान में गुजरात कैडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी पीके मिश्रा प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं.

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, तमिलनाडु कैडर के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी दास का कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगा.

जारी आदेश में कहा गया है कि “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शक्तिकांत दास, आईएएस (रिटायर्ड) की प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी. उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी.”

दुनिया के बड़े मंचों पर किया भारत का प्रतिनिधित्व

दास 1980 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं, जो शुरू से एक सिविल सेवक रहे हैं. 42 साल के अपने कार्यकाल में इन्होंने वित्त, कराधान, निवेश और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में काम किया है. दास भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर थे. उन्होंने 11 दिसंबर 2018 को उर्जित पटेल के बाद पदभार संभाला था. पटेल के अचानक इस्‍तीफे के बाद उन्‍होंने आरबीआई की कुर्सी संभाली थी. गवर्नर बनने से पहले दास आर्थिक मामलों के सचिव और G20 में भारत के शेरपा थे. कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी नेतृत्व क्षमता ने भारतीय अर्थव्यवस्था को सहारा दिया. इसके साथ ही दास IMF, G20 और BRICS जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: जेल से छूटे MLA देवेंद्र यादव ने दिल्ली पहुंचते ही Rahul Gandhi से की मुलाकात, पत्नी और बेटे भी रहे साथ

PM मोदी के प्रधान सचिव-2 नियुक्त हुए दास का जन्म 1957 में ओडिशा में हुआ था. इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में स्नातक और स्नातकोत्तर किया है. फिर ब्रिटेन के बर्मिंघम विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की उपाधि भी प्राप्त की.

Exit mobile version