Vistaar NEWS

चाचा से 4 गुना आगे भतीजा, नगर निगम चुनाव में शरद पवार को बड़ा झटका, कई शहरों में नहीं खुला खाता

sharad pawar and Ajit Pawar nagar nigam election

शरद पवार और अजित पवार (फाइल फोटो)

BMC Chunav 2026: महाराष्ट्र की राजनीति के धुरी रहे शरद पवार को नगर निगम चुनाव में बड़ा झटका लगते दिखाई दे रहा है. 2100 वार्डों में गिनती जारी है, जिसमें अब तक शरद पवार की पार्टी सिर्फ 34 वार्डों पर ही बढ़त बनाए हुए है. वहीं भतीजे अजित पवार की पार्टी शरद पवार से करीब 4 गुना ज्यादा वार्डों पर आगे चल रही है. अजित पवार के 127 वार्ड मेंबर बढ़त बनाए हुए हैं. नगर निगम चुनाव में भाजपा जीत की ओर अग्रसर है.

अभी फाइनल रिजल्ट आने में कुछ समय बचा है लेकिन शरद पवार की पार्टी पिछड़ते ही दिखाई दे रही है, जो उनकी पार्टी और उनके लिए काफी निराशाजनक खबर है. कई तो ऐसे शहर हैं, जहां एनसीपी-एसपी का खाता भी नहीं खुला है. मुंबई नगर निगम की अगर बात की जाए तो यहां एनसीपी-एसपी सिर्फ 1 सीटों पर ही आगे चल रही है.

BMC चुनाव में NCP का सिर्फ 1 प्रत्याशी आगे

ये भी पढ़ेंः Defender और Porche Car में घूम रहे सतुआ बाबा, लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भड़के मौनी बाबा

भतीजे ने चाचा को पीछे छोड़ दिया

Exit mobile version