Vistaar NEWS

Sharda University में बीडीएस छात्रा के सुसाइड पर स्टूडेंट्स ने किया बवाल, मृतका की मां ने जड़े HOD को थप्पड़

sharda university

शारदा यूनिवर्सिटी

Sharda University: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) की बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति ने गर्ल्स हॉस्टल मंडेला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने दो प्रोफेसरों पर मानसिक उत्पीड़न और अपमानित करने के आरोप लगाए हैं. इन आरोपी प्रोफेसरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके अलावा मैनेजमेंट को भी आरोपी ठहराया गया है, जिसमें डीन, वार्डन और एक अन्य कर्मचारी की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है.

पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही थाना नॉलेज पार्क पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये और फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. तत्काल ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी 3 आरोपियों के लिए विवेचना चल रही है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन सट्टेबाजी एप केस में ED ने कसा शिंकजा, टेक दिग्गज Google और Meta को भेजा नोटिस, जानिए क्या है आरोप

छात्रों ने किया बवाल

छात्रा की आत्महत्या और सुसाइड नोट बरामद होने के बाद छात्रों ने खूब हंगामा किया. यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिसकर्मी छात्रो का आक्रोश शांत कराते दिखे. इस बीच पूरी रात भारी हंगामा होता रहा. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उनपर लाठियां भी भांजी.

छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप

यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कई गंभीर आरोप लगाये हैं. मृतका ज्योति ने भी अपने सुसाइड नोट में मेंटल हरैसमेंट की बात कही है. जिसमें उसने अपने दो प्रोफेसर पर और मैनेजमेंट के ऊपर मेंटल हरैसमेंट का आरोप लगाया है. यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है छात्रों के ऊपर मेंटली प्रेशर डाला जाता है और ज्योति के ऊपर एक फेक साइन करने का आरोप लगाया गया था जिसके चलते वह काफी परेशान चल रही थी.

स्टूडेंट्स का कहना है कि छात्रा की मौत के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बिना पुलिस को सूचित किए शव को बेडशीट में लपेटकर अस्पताल पहुंचा दिया. छात्र इस बात से आक्रोशित थे कि इस केस में जरूरी सबूत पहले ही नष्ट कर दिए गए.

मां ने जड़े एचओडी को थप्पड़

शारदा यूनिवर्सिटी में मृतक छात्रा के परिजन शनिवार दोपहर तक रुक रहे. परिजनों का कहना था कि यदि इंसाफ नहीं मिला तो वे लोग भी यूनिवर्सिटी में आत्मदाह कर लेंगे. परिजनों की मांग है कि डीन को भी गिरफ्तार किया जाए. इसके लिए उन्होंने पुलिस को 5 दिन की मोहलत दी है. मृतका की मां बहुत गुस्से में थीं और उन्होंने एचओडी को भी थप्पड़ जड़ दिए. बता दें कि मृतका मेडिकल विंग में डेंटल विभाग की छात्रा थी.

Exit mobile version