Share Market: शेयर बाजार की तूफानी तेजी ने Nifty 50 और सेंसेक्स के ऑल टाइम हाई को पार कर गया है. सुबह से ही बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बुधवार को भी शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला था. लेकिन ऑल टाइम से पास से जाकर निफ्टी-सेंसेक्स दोनो नीचे आ गए थे. निफ्टी 14 महीने बाद ऑल टाइम हाई को पार किया है. जिसके बाद निफ्टी 26300 के आसपास ट्रेड कर रही है. वहीं, सेंसेक्स 86,000 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
शेयर बाजार में तेजी के कारण?
गुरुवार को शेयर बाजार ने अपने करीब 14 महीने के उच्च-स्तर को पार कर लिया है. अगले महीने दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित दर कटौती और भारतीय रिजर्व बैंक की नरमी देखने को मिलेगी. इससे पहले ही शेयर बाजार ने धूम मचा दिया. पिछले कुछ महीनों से भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही थी, जिसका कारण पिछले साल की कमाई, व्यापार और राजनीतिक अनिश्चितताएं मानी गईं. शायद यही वजह रही कि विदेश निवेशकों की बिकवाली बढ़ती चली गई और बाजार में ज्यादा उछाल नहीं देखने को मिली.
काफी समय बाद शेयर बाजार में तेजी
काफी समय बाद अब शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. विदेशी बिकवाली में कमी के संकेत मिले हैं. इसके अलावा भारतीय रुपए में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मामूली सी बढ़त भी दर्ज की गई है. जिसके बाद से डॉलर 89.23 पर पहुंच गया है. इन्हीं वजहों से शेयर बाजार में उछाल देखने को मिली है. हालांकि इसमें तेजी कब तक रहेगी ? इसका पता लगाना मुश्किल है.
ये भी पढ़ेंः ‘ये आतंकी हमला, इसकी कीमत…’, व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी पर भड़के ट्रंप, शूटर गिरफ्तार
विदेशी बिकवाली में कमी बना तेजी का कारण
भारतीय शेयर बाजार में उछाल का एक और कारण विदेश बिकवाली में कमीं और खरीदारी में तेजी मानी जा रही है. आज बाजार 14 महीने के ऑल-टाइम हाई को भी पार कर दिया है. एक्सपर्ट का माने तो बाजार में अभी कुछ दिनों तक तेजी देखी जा सकती है. बाजार मजबूत संकेत दे रहा है.
