Vistaar NEWS

कौन हैं शर्मिष्ठा पनोली? जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर पर पोस्ट करने के बाद कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया, कंगना-पवन कल्याण ने की रिहाई की मांग

Sharmistha Panoli was arrested by Kolkata Police.

शर्मिष्ठा पनोली को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Sharmishtha Panoli: पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने कंटेंट क्रिएटर शर्मिष्ठा पनोली को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. कानून की पढ़ाई करने वाली 22 साल की ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने धर्म विशेष पर आपत्तिजनकर टिप्पणी भी की थी. शर्मिष्ठा पनोली को गुरुग्राम की अदालत में पेश करने के बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया. इसके बाद शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया.

पोस्ट डिलीट करके माफी मांगी

कुछ दिन पहले शर्मिष्ठा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करने के साथ ही सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. हालांकि विरोध के बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर ली और इसके बाद सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी. उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा, ‘मैं बिना शर्त माफ़ी मांगती हूं, जो कुछ भी लिखा गया है वह मेरी निजी भावनाएं हैं और मैंने कभी जानबूझकर किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहा, इसलिए अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो मुझे इसके लिए खेद है.’

लेकिन कोर्ट ने इस मामले में वॉरंट जारी किया था. जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया.

पवन कल्याण ने की रिहाई की मांग

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने शर्मिष्ठा की रिहाई की मांग की है. उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सभी के लिए उचित तरीके से काम करना चाहिए. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लॉ की छात्रा शर्मिष्ठा ने अपनी बात रखी. उनके शब्द खेदजनक और कुछ लोगों को दुख पहुंचाने वाले थे. उसके लिए उन्होंने अपनी गलती मान ली और वीडियो डिलीट किया. साथ ही माफी भी मांगी. लेकिन टीएमसी के चुने हुए नेता, सांसद सनातन धर्म का मजाक उड़ाते हैं. जब हमारी आस्था को ‘गंदा धर्म’ कहा जाता है तो आक्रोश क्यों नज़र नहीं आता? उनकी तत्काल गिरफ़्तारी क्यों नहीं हुई?’

कंगना रनौत ने भी शर्मिष्ठा को समर्थन दिया

एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत का भी कनिष्ठा पनोली का सपोर्ट मिला है. अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, ‘कानून-व्यवस्था के नाम पर किसी को परेशान करना ठीक नहीं है. जब कोई माफी मांग लेता है और पोस्ट डिलीट कर देता है, लेकिन उसे जेल में डालना, उसे प्रताड़ित करना, उसका करियर खत्म करना और उसके चरित्र पर सवाल उठाना बहुत गलत है. किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए.’

सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में हैं फॉलोवअर्स

शर्मिष्ठा पनोली एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. सोशल मीडिया पर उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं. शर्मिष्ठा के एक्स पर 85000 और इंस्टाग्राम पर 90 हजार फॉलोअर्स हैं. वे कोलकाता की रहने वाली हैं और पुणे के सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर रही हैं.

ये भी पढे़ं: Corona: देश में कोरोना के 3783 एक्टिव केस, 48 घंटे में 21 मौतें; वैक्सीन की तीनों डोज ले चुके मरीज की भी मौत

 

Exit mobile version