Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और मध्यस्थता के मुद्दे पर अमेरिका में कड़ा रुख अपनाया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई देशों के दौरे पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का एक समूह अमेरिका पहुंचा है. जिसका नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के आतंकवाद विरोधी रुख को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत कर रहा है. थरूर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने भारत-पाक तनाव के बीच मध्यस्थता वाली भूमिका का जिक्र किया था.
असमान पक्षों के बीच मध्यस्थता संभव नहीं: थरूर
थरूर ने ट्रंप के दावे को ख़ारिज करते हुए साफ कहा कि भारत को किसी मध्यस्थता की जरूरत नहीं है और यदि अमेरिका ने किसी को मनाया है, तो वह पाकिस्तान होगा. थरूर ने स्पष्ट रूप से कहा कि दो असमान पक्षों के बीच मध्यस्थता संभव नहीं है, जैसे आतंकवादियों और आतंक से पीड़ितों के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती है.
भारत देगा करारा जवाब
शुक्रवार को काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में थरूर ने यह टिप्पणी की. थरूर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत हमेशा शांति चाहता है, लेकिन पाकिस्तान को पहले अपनी धरती पर आतंकवादी ढांचों को खत्म करना होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि बातचीत की समस्या भाषा की नहीं, बल्कि शालीनता और शांति के लिए साझा दृष्टिकोण की है. थरूर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत अब ‘दूसरा गाल आगे’ नहीं करेगा और किसी भी हमले का कड़ा जवाब देगा.
Video link of the event at National @PressClubDC:
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 7, 2025
https://t.co/OFT0rqXnQ9 https://t.co/lBGe9rM3xY
बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव सुलझाने में मदद की है. ट्रंप की मध्यस्थता वाले दावे को लेकर शशि थरूर ने कहा कि मध्यस्थता ऐसा शब्द है जिसे हम विशेष रूप से स्वीकार नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं आपको बताता हूं कि क्यों हम मध्यस्थता को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.’
यह भी पढ़ें: LIVE: देशभर में COVID-19 के 5755 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में 4 लोगों की हुई मौत
आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका ने खुले मंच से बड़ा बयान दिया है. अमेरिका के उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडाउ ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. लैंडाउ ने X पर लिखा- ‘भारतीय संसदीय प्रतिनिधियों के साथ यह बैठक शानदार थी. मैंने पुष्टि की कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. हमने दोनों देशों में विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों का विस्तार करने समेत अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंधों पर चर्चा की.’
