Vistaar NEWS

‘मुझे न तो बताया गया, न मैंने स्वीकार किया…’, वीर सावरकर अवार्ड को लेकर आयोजकों पर भड़के शशि थरूर

Shashi Tharoor reacts angrily to Veer Savarkar award announcement

शशि थरूर (फाइल फोटो)

Shashi Tharoor Reaction On Award: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवार्ड 2025 को लेने से मना कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने बिना सहमति के नाम घोषित करने पर ‘गैर-जिम्मेदार’ बताया है. नई दिल्ली में आज 10 नवंबर को इस पुरस्कार समारोह होना है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

दरअसल, यह अवार्ड एक स्वंयसेवी संगठन HRDS इंडिया द्वारा 6 लोगों को देने का ऐलान किया था, जिसमें शशि थरूर का भी नाम शामिल है. अवार्ड के ऐलान होते ही जब शशि थरूर को पता चला कि उनका भी नाम है तो उन्होंने कहा कि मुझे न तो इस पुरस्कार के बारे में बताया गया और न ही मैंने इसे स्वीकार किया है. आयोजकों ने हमारी बिना अनुमति की नाम की घोषणा की है, जो गैर-जिम्मेदाराना हरकत है.

बिना अनुमति ऐलान पर भड़के शशि थरूर

उन्होंने कहा कि जब हमें इस ऐलान के बारे में पता चला तो हम केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए गए हुए थे. इसकी जानकारी हमें मीडिया रिपोर्ट से मिली. इसके अलावा उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि इस पुरस्कार और कार्यक्रम में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता. क्योंकि इसे प्रस्तुत करने वाले संगठन या इस संदर्भ के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. यानी शशि थरूर से बिना अनुमति ऐलान कर दिया गया, जिस पर वे भड़क गए.

ये भी पढ़ेंः ‘रूसी तेल नहीं था मुद्दा…’, भारत पर अमेरिकी टैरिफ लगाने के पीछे रघुराम राजन ने बताई असली वजह!

कौन दे रहा अवार्ड?

‘वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवार्ड’ जिसे शशि थरूर को देने का ऐलान किया गया था. इस अवार्ड को स्वयंसेवी समूह HRDS इंडिया द्वारा दिया जाना था. अवार्ड आज ही 10 नवंबर को दिल्ली में एक प्रोग्राम के दौरान देना था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.

Exit mobile version