Vistaar NEWS

अमेरिका में शशि थरूर से उनके बेटे ईशान ने पूछा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल, पिता ने दिया मजेदार जवाब

Shashi Tharoor

शशि थरूर से बेटे ईशान ने पूछा सवाल

Shashi Tharoor: पाकिस्तान के आतंकी मनसूबे को दुनिया के सामने पेश करने निकले सांसदों का एक डेलिगेशन अमेरिका पहुंचा है. जिसकी अगुवाई कांग्रेस सांसद शशि थरूर कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक अभियान के दौरान वॉशिंगटन डीसी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर से उनके बेटे ईशान थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर तीखा सवाल किया.

मजाकिया अंदाज में शुरूआत

कांग्रेस सांसद थरूर के बेटे ईशान ने मजाक में कहा कि वह ‘व्यक्तिगत क्षमता में’ सवाल पूछ रहे हैं, जिस पर थरूर ने हंसते हुए कहा- ‘ये तो नहीं होना चाहिए, वो मेरा बेटा है!’ ईशान पेशे से जर्नलिस्ट हैं, उन्होंने अपने पिता शशि थरूर से मज़ाकिया लहजे में ‘व्यक्तिगत क्षमता में और आपसे मिलने के बहाने’ सवाल पूछने की इजाज़त मांगी और फिर आतंकवाद पर एक गंभीर सवाल दाग दिया. हालांकि जैसे ही ईशान ने माइक लिया, शशि थरूर मुस्कुराए और उन्हें जवाब देने से पहले इसे ठीक से उठाने के लिए इशारा किया.

गंभीर सवाल पर दमदार जवाब

ईशान ने पूछा कि क्या किसी देश ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे, जिस पर थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय नारी की अस्मिता पर हमले का जवाब बताया. शशि थरूर मुस्कराए और बोले- ‘मुझे खुशी है कि आपने यह सवाल उठाया. मैंने ये सब पहले से तय नहीं किया था, वादा करता हूं कि ये लड़का अपने पिता के साथ भी ऐसा करता है.’

‘सिंदूर का रंग खून से मिलता है’- शशि थरूर

शशि थरूर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा- ‘किसी भी विदेशी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सबूत नहीं मांगे. भारत ने पूरा भरोसा होने पर ही कार्रवाई की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी जानता है कि पाकिस्तान लगातार आतंक को समर्थन देता आया है.’ उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने पुरुषों को उनके परिवारों के सामने मारकर महिलाओं के माथे से सिंदूर मिटाने की कोशिश की थी, जो भारतीय नारी की अस्मिता पर हमला था. ऑपरेशन सिंदूर, जिसके तहत भारत ने 6-7 मई को पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. उन्होंने कहा कि सिंदूर का रंग खून से मिलता है, और यह नाम भावनात्मक रूप से गूंज पैदा करता है.’

यह भी पढ़ें: ट्रंप और मस्क के बीच ‘जंग’ हुई खुलेआम, सब्सिडी हटाने का बोले Trump तो टेस्ला CEO ने कहा- मेरे बिना नहीं जीत पाते चुनाव

थरूर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को मजबूती से रखा, जिससे कोलंबिया जैसे देशों ने अपने बयान वापस लिए.

Exit mobile version