Maharashtra: हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE 10-12वीं का रिजल्ट जारी हुआ है. बोर्ड में टॉप हुए छात्रों के घरों में जश्न का माहौल है. वहीं, कई घर ऐसे भी हैं जहां बच्चों के रिजल्ट खराब होने के कारण पेरेंट्स गुस्से में हैं. मगर इसी बीच महाराष्ट्र के एक परिवार का वीडियो सामने आया है. जिसमें बच्चे का रिजल्ट खराब आने पर परिवार ने जश्न मनाया है.
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद एक छात्र का रिजल्ट काफी चर्चा में हैं. महाराष्ट्र के सोलापुर के सिद्धेश्वर बालक मंदिर स्कूल के छात्र शिवम वाघमारे ने किसी भी विषय में अनुत्तीर्ण हुए बिना सभी विषयों में 35 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. शिवम ने बस पास होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक से केवल 2% अधिक होते हैं.
शिवम का यह परिणाम अन्य छात्रों के मुकाबले असाधारण नहीं था. लेकिन उसके बाद भी परिवार खुश है. शिवम की इस उपलब्धि को उनके इलाके में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा गया और स्थानीय लोगों ने खुशी मनाने के लिए एक जुलूस निकाला. शिवम के परिवार ने भी इस परिणाम को लेकर खुशी का इजहार किया और खुशी से जश्न मनाया.
शिवम ने मीडिया से बात करते हुए अपने अनुभव को साझा किया. शिवम् ने कहा- ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सभी विषयों में 35 अंक ला पाऊंगा. यह मेरे लिए चौंकाने वाला था, लेकिन मैं खुश हूं. अब मैं अगली बार और मेहनत करूंगा. मेरा लक्ष्य ITI करना है.’
यह भी पढ़ें: क्या बिल की डेडलाइन तय कर सकता है सुप्रीम कोर्ट? राष्ट्रपति ने ‘पॉकेट वीटो’ वाले फैसले पर पूछे 14 सवाल
शिवम के पिता ने कहा- ‘हमें लगा था कि बेटा परीक्षा में फेल हो जाएगा, लेकिन उसने सभी विषयों में पासिंग मार्क्स (35 प्रतिशत) हासिल किए हैं. हमारे लिए यह बहुत बड़ी सफलता है. हम बहुत खुश हैं और अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रहे हैं.’
