Vistaar NEWS

पटना-दिल्ली की फ्लाइट में सवार थे शिवराज सिंह चौहान, पायलट थे BJP सांसद रूडी, कृषि मंत्री बोले- राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया

Shivraj Singh Chouhan Patna Delhi flight pilot BJP MP Rajiv Pratap Rudy

शिवराज सिंह के लिए यादगार बन गया पटना टू दिल्ली का सफर

Shivraj Singh Chouhan Patna-Delhi Flight: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए इस बार का पटना से दिल्ली तक का हवाई सफर बेहद यादगार बन गया. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है, क्योंकि इस बार जिस फ्लाइट में वो सफर कर रहे थे उसके को-पायलट सांसद राजीव रूडी थे.

‘राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया’

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया… आज पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही, क्योंकि इस फ्लाइट के सह-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी जी. आज आपने यात्रियों को जिस रोचक अंदाज में सरल भाषा के साथ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की, उसने पूरी यात्रा के दौरान हम सबको यात्रा से जोड़े रखा.’

उन्होंने आगे लिखा- ‘कैसे आपने शुरुआत की, आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाए रखा है, कल से लगातार बारिश हो रही है. बादलों के बीच और हल्की बारिश के साथ हम दिल्ली की यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. रास्ते में हम बनारस के ऊपर से गुजरेंगे. फिर बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देंगे. गंगा जी और यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली का सफर पूरा करेंगे और उतरते समय बादल न रहे तो नोएडा की हाई राइज बिल्डिंग्स की रोशनी भी देखने मिलेगी. आप यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी बता रहे थे, आपका यह अंदाज बहुत निराला लगा.’

ये भी पढ़ें- Bank Cheque New Rule: आज से बदल गया बैंक चेक से जुड़ा ये नियम, अब नहीं होगी परेशानी, जानें पूरी डिटेल

‘ऐसे लोग विरले ही होते हैं’

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा- ‘अंत में जब आपने सुखद और सफल यात्रा के लिए यात्रियों से ताली बजाने का अनुरोध किया, उसमें अलग ही आत्मीयता देखने मिली. सचमुच, यह अनुभव अद्भुत और अभूतपूर्व रहा. ऐसे लोग विरले ही होते हैं, जो इतनी व्यस्तताओं के बीच भी अपने हुनर के लिए समय निकालते हैं. जमीन से जुड़े रहना इसी को कहते हैं. यादगार यात्रा के लिए आपका आभार.’

Exit mobile version