Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था जिसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था्. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को घेर लिया था और मुठभेड़ में उन्हें मार गिराया.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर के इलाके में सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं. इसी बीच जंगली इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली, जिसके बाद सेना ने ऑपरेशन चलाया. सूत्रों के मुताबिक, मारे गए आतंकी दूसरे ग्रुप के हैं, इनमें पहलगाम हमले के गुनहगार शामिल नहीं है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, शोपियां में लश्कर के 3 आतंकवादी मारे गए, 2 आतंकवादियों की पहचान हो गई है और 1 की पहचान की पुष्टि होनी बाकी है. लश्कर आतंकी शाहिद कुट्टे शोपियां का ही रहने वाला था. वह 08 अप्रैल, 2024 को डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें 2 जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे. इसके अलावा वह 18 मई, 2024 को शोपियां के हीरापोरा में भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था.
दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में हुई, जो शोपियां का ही रहने वाला था. वह 18 अक्टूबर, 2024 को वाची में प्रवासी मजदूरों की हत्या में शामिल था.
पहलगाम के गुनहगारों की तलाश जारी
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस पहलगाम हमले के आतंकियों को ढूंढने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चला रही है. पूरे जम्मू-कश्मीर में उन चार आतंकियों की तलाश की जा रही है और उनके पोस्टर लगाए गए हैं. सेना ने उन चारों आतंकियों की जानकारी देने वालों के लिए 20 लाख का इनाम भी रखा है.
ये भी पढ़ें: व्यापार न करने की धमकी पर अमेरिका ने कराया सीजफायर? ट्रंप के दावों पर भारत का बड़ा बयान
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में छुट्टियां गुजारने गए 26 पर्यटकों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था. इस बर्बरता के बाद पुरे देश में गुस्सा फूट पड़ा था और लोग आतंकियों के खात्मे और इसका बदला लेने की मांग करने लगे थे. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने भी कह दिया था कि पहलगाम हमले का बदला लिया जाएगा.
6-7 मई की दरमियानी रात में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में खूंखार आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों समेत 14 करीबी भी मारे गए थे.
