Pahalgam Terror Attack: परिवार के साथ खुशियां मनाने गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर में मातम छा गया है. आतंकी हमले में मारे गए शुभम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो घटना से कुछ घंटे पहले का बताया जा रहा है. शुभम के इस वीडियो को देख हर किसी की आंखे नम हो रही हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शुभम अपने परिवार के साथ हंसी ठिठोली कर रहा था. मगर कौन जानता था कुछ घंटो बाद ही ये हंसी सन्नाटे में बदल जाएगी.
वीडियो में बोला- ‘मैं सबको हरा दूंगा….’
17 अप्रैल को शुभम अपनी पत्नी और पूरे परिवार के साथ कश्मीर की वादियों में घूमने गया था. हमले के बाद अब सोशल मीडिया पर शुभम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शुभम अपने परिवार संग बैठकर UNO खेल रहा है. वीडियो में शुभम की पत्नी भी उनके पास बैठी है. UNO खेलते हुए शुभम कहता है- ‘मैं सबको हरा दूंगा…’ इस वीडियो में सभी काफी खुश हैं. इसके बाद जब सुबह हुई तो सभी घूमने निकले थे. जहां आतंकियों ने शुभम को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. इसके बाद परिवार की हंसी मातम में बदल गई.
#पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम का एक दिन पहले का वीडियो जिसमें वो अपने परिवार के साथ काफी खुश और ताश खेलते हुए दिख रहे ये वीडियो उनकी पत्नी ने पोस्ट किया था शुभम की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी pic.twitter.com/tX4T8vV5FU
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) April 23, 2025
सरकार को आंखो देखा हाल बताने के लिए पत्नी को नही मारी गोली
शुभम अपने परिवार के साथ पहलगाम में घूमने गया था. वह अपनी पत्नी के साथ घुड़सवारी कर रहा था. तभी आंतकियों ने उनके ऊपर गोली चला दी. आतंकियों ने शुभम को सिर पर गोली मारी थी. जैसे ही शुभम को गोली लगी तो उनकी पत्नी चिल्लाने लगी. पत्नी ने आतंकियो से कहा- ‘मुझे भी गोली मार दो…’ इसपर आतंकियों ने कहा- ‘नहीं, तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, ताकि तू जाकर सरकार को बता सके कि हमने क्या किया है.’
बेटे की मौत पर बोले पिता
आतंकी हमले में बेटे की मौत पर बूढ़े माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. शुभम के पिता ने अपने बेटे की मौत पर कहा कि मेरे बेटे की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. परिवार ने सरकार से गुहार लगाई कि इस आतंकी हमले का सरकार बदला ले. आतंकियों को सरकार भी उसी भाषा में जवाब दे. बता दें कि शुभम के पिता संजय द्विवेदी कानपुर में सीमेंट के कारोबारी हैं.
यह भी पढ़ें: पहलगाम में 26 लोगों की मौत के पीछे हाफिज सईद का ‘राइट हैंड’, जानिए कौन है आतंकी सज्जाद गुल
शादी के बाद पहली बार गए थे घूमने
शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी. शुभम शादी के बाद पहली बार अपनी पत्नी के साथ घूमने निकला था. वह 18 तारीख को अपने घर से निकला था. शुभम के पिता ने बताया कि आतंकियों ने पहले बहू से नाम पूछा. इसके बाद शुभम की ओर इशारा करते हुए पूछा, ‘ये कौन है?’ इस पर बहु ने कहा- ‘ये मेरे पति शुभम द्विवेदी हैं.’ जैसे ही आतंकियों को पता चला कि वह हिंदू है तो उन्होंने तुरंत मेरे बेटे को गोली मार दी. शुभम की मौत के बाद परिवार वालों का बुरा हाल है.
