Shubhanshu Shukla: भारत के शुभांशु शुक्ला समेत 4 एस्ट्रोनॉट आज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना होंगे. पिछले 18 दिनों से वो स्पेस स्टेशन में मौजूद हैं. पृथ्वी पर वापस पहुंचने के लिए वो करीब 23 घंटे का सफर करेंगे. स्पेसक्राफ्ट 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे के करीब समुद्र में लैंड करेगा. भारत की ओर से 41 साल बाद कोई व्यक्ति अंतरिक्ष में गया है. इसके पहले राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी.
शुभांशु ने कहा- जल्द पृथ्वी पर मिलेंगे
रविवार को ISS पर शुभांशु शुक्ला का विदाई समारोह हुआ. इसमें उन्होंने कहा कि जल्द ही पृथ्वी पर मुलाकात होगी. शुभांशु शुक्ला एक्सियम-4 मिशन का हिस्सा हैं, जिसकी एक सीट के लिए भारत ने 548 करोड़ रुपए चुकाए हैं.
शुभांशु शुक्ला का बैकग्राउंड
शुभांशु शुक्ला एक अनुभवी भारतीय वायुसेना के पायलट हैं. जिनके पास फ्रंटलाइन विमानों में 2000 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है. उन्होंने रूस के गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर, नासा और इसरो में प्रशिक्षण प्राप्त किया है. वह इसरो के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन के लिए चुने गए चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं, जो 2027 में भारत का पहला स्वदेशी मानव अंतरिक्ष मिशन होगा.
ये भी पढ़ें: समोसे-जलेबी पर भी अब सिगरेट वाली वार्निंग, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की तैयारी, बताना होगा कितना तेल और शक्कर मिलाया
शुभांशु शुक्ला की सैलरी
Axiom-4 मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला की सैलरी के बारे में हर कोई जानना चाहता है. इस सवाल का जवाब है कुछ नहीं. जी हां, शुभांशु को इस मिशन के लिए कोई अतिरिक्त सैलरी नहीं मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि शुभांशु भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन हैं और इस मिशन को भारत सरकार और इसरो (ISRO) द्वारा प्रायोजित किया गया है. उनकी नियमित सैलरी, जो एक ग्रुप कैप्टन के स्तर की है वहीं उन्हें दी जाएगी.
ग्रुप कैप्टन की सैलरी: भारतीय वायुसेना में एक ग्रुप कैप्टन की मासिक सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार लगभग ₹1.3 लाख से ₹2.2 लाख तक हो सकती है, जिसमें बेसिक पे, ग्रेड पे, और अन्य भत्ते शामिल हैं. हालांकि, अंतरिक्ष मिशन जैसे विशेष असाइनमेंट के लिए अतिरिक्त भत्ते या प्रोत्साहन राशि दी जा सकती है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
शुभांशु शुक्ला की नेटवर्थ
शुभांशु शुक्ला की नेटवर्थ के बारे में अब बात करें तो कोई ठोस और आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. उनकी आय का मुख्य स्रोत उनकी भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन के रूप में सैलरी है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के यह दावा किया गया है कि शुभांशु की कुल संपत्ति लगभग ₹40-64 करोड़ के बीच हो सकती है. सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अलीगंज, लखनऊ से पढ़ाई करने वाले शुभांशु शुक्ला ने 2006 में भारतीय वायु सेना (IAF) में कमीशन प्राप्त करके अपने सैन्य करियर की शुरुआत की.
उन्होंने 16 साल से अधिक की अपनी सेवा अवधि में एक कुशल लड़ाकू पायलट के रूप में 2,000 से अधिक उड़ान घंटे पूरे किए. उनकी प्रतिभा का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने यूपीएससी एनडीए परीक्षा भी पास की है.
