Vistaar NEWS

शुभांशु शुक्ला के स्पेसक्राफ्ट ने कैलिफोर्निया के समुद्र में की सफल लैंडिंग, ड्रैगन कैप्सूल से आए बाहर

Shubahnshu Shukla

शुभांशु शुक्ला

Shubhanshu Shukla: भारत के शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी हो गई है. शुक्ला ने 18 दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में बिताकर वापसी की है. पृथ्वी पर वापस आने के लिए शुक्ला ने स्पेस स्टेशन से करीब 23 घंटे का सफर किया है. आज दोपहर 3 बजे स्पेस एक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने कैलिफोर्निया के समुद्र में लैंडिंग की है.

शुभांशु शुक्ला ने 25 जून 2025 को फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए अमेरिका के नासा केनेडी स्पेस सेंटर से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी. यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि शुभांशु शुक्ला राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय और ISS पर कदम रखने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं.

हमें बहुत गर्व है

शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी को लेकर उनकी मां आशा शुक्ला ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, “उत्साह अंतहीन है और हमें बहुत गर्व है. हम पहले डरे हुए थे… आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए…” इसके साथ पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर शुभांशु को बधाई दी है.

ISS में किए कई प्रयोग

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने 18 दिन के दौरान, शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम ने 60 से अधिक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोगों को अंजाम दिया. इनमें से 7 भारतीय और 5 नासा के प्रयोग थे. उनके शोध में मानव स्वास्थ्य, अंतरिक्ष में कृषि, मानसिक स्वास्थ्य और अंतरिक्ष सूट सामग्री से संबंधित अध्ययन शामिल थे.

यह भी पढ़ें: Nimisha Priya: केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में कल दी जाने वाली थी सजा

विशेष रूप से, उन्होंने अंतरिक्ष में मूंग और मेथी के बीज उगाने का प्रयोग किया, जिसे भविष्य में चंद्रमा और मंगल पर खेती के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. टीम ISS से 263 किलोग्राम वैज्ञानिक डेटा और नमूने लेकर लौटी है.

Exit mobile version