Vistaar NEWS

जब मेट्रो स्टेशन पर चला ‘मोबाइल रेस्क्यू ऑपरेशन’…स्टाफ ने लिया समझदारी से काम, वायरल VIDEO

Metro Viral Video

स्टाफ ने ऐसे दिया मोबाइल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम

Metro Viral Video: गुड़गांव के सिकंदरपुर रैपिड मेट्रो स्टेशन पर एक छोटी सी लापरवाही ने बड़ा तमाशा खड़ा कर दिया. सुबह-सुबह मेट्रो का इंतजार कर रहा एक शख्स इतना बेकरार था कि वो प्लेटफॉर्म की पीली लाइन को पार कर किनारे तक जा पहुंचा. और फिर जो हुआ, वो आपको भी हैरान कर सकता है. अचानक उसका मोबाइल फोन छिटककर सीधे मेट्रो की पटरी पर जा गिरा. बस, यहीं से शुरू हुआ ‘मोबाइल रेस्क्यू ऑपरेशन’…

क्या है पूरा मामला?

सुबह का वक्त, सिकंदरपुर स्टेशन पर भीड़-भाड़ का माहौल था. इस भीड़ में एक शख्स का ध्यान सिर्फ अपने फोन पर था. शायद सोशल मीडिया की स्क्रॉलिंग में इतना खोया था कि उसे पीली लाइन का ख्याल ही नहीं रहा. तभी एक गलती हुई और फोन हाथ से फिसलकर पटरी पर. अब मेट्रो स्टाफ के लिए चुनौती थी कि बिना पटरी पर उतरे फोन को कैसे निकाला जाए, क्योंकि दिल्ली मेट्रो की सख्त नीति है कि कोई भी पटरी पर नहीं जा सकता.

मेट्रो स्टाफ बना ‘हीरो’

मेट्रो कर्मचारियों ने हिम्मत नहीं हारी. एक लंबी रॉड लेकर शुरू हुआ फोन निकालने का मिशन. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि स्टाफ बार-बार कोशिश करता रहा, लेकिन फोन रॉड में फंस ही नहीं रहा था. भीड़ की नजरें टिकी थीं और शायद उस शख्स का दिल भी धड़क रहा था कि उसका कीमती फोन बचेगा या नहीं. लेकिन मेट्रो स्टाफ ने हार नहीं मानी और आखिरकार फोन को सुरक्षित निकाल लिया. भीड़ ने राहत की सांस ली और शख्स को उसका फोन वापस मिल गया.

यह भी पढ़ें: RJD में ‘फ्रंट सीट’ के लिए ‘महाभारत’, बागी तेज प्रताप का साथ देने मैदान में आईं रोहिणी, क्या धीरे-धीरे बिखर रहा ‘लालू कुनबा’?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

इस ‘मोबाइल रेस्क्यू ऑपरेशन’ को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. कोई कह रहा है, “भाई, मैं तो दो सेकंड में फोन उठा लेता.” एक व्यक्ति ने कहा, “अच्छा हुआ मेट्रो नहीं आई, वरना फोन तो गया ही था.” एक यूजर ने तो सलाह भी दे डाली, “प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े होकर फोन चलाओगे, तो यही होगा.”

मेट्रो स्टेशन पर लापरवाही भारी पड़ सकती है. पीली लाइन से दूर रहें, फोन में खोने की बजाय आसपास का ध्यान रखें. न सिर्फ आपका फोन, बल्कि आपकी जान भी कीमती है. दिल्ली मेट्रो बार-बार यात्रियों से अनुरोध करती है कि प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि ऐसी घटनाएं न हों.

Exit mobile version