Vistaar NEWS

Gayaji: टीचर को महंगा पड़ा स्टूडेंट को थप्पड़ मारना, परिजनों ने शिक्षक की लाठी-डंडे से की पिटाई

Gayaji

परिजन टीचर को पीटने पहुंचे

Gayaji: बचपन में जब शिक्षक हमें पीटा करते थे तो हम डर से घर पर नहीं बताया करते थे कि स्कूल में कुटाई हुई है. क्योंकि बताने पर घर पर भी पिटाई होती थी या फिर शिक्षक को और पीटने के लिए कहा जाता था. लेकिन अब घोर कलयुग आ गया है. अब शिक्षकों को स्टूडेंट्स को पीटने पर परिजन टीचर को पीटने पहुंच जाते हैं. हाल ही में बिहार से ऐसा ही मामला सामने आया है. जब एक टीचर ने अपने छात्र को एक थप्पड़ मारा तो छात्र भाग कर घर पहुंचा और अपने घर वालों से शिकायत कर दी. फिर क्या था छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षक की मनभर कुटाई कर दी.

बिहार के गयाजी जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में शाहबाजपुर मध्य विद्यालय में शनिवार को उस समय बवाल मच गया, जब एक शिक्षक, राकेश रंजन श्रीवास्तव, ने पांचवीं कक्षा के एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. गुस्साए परिजनों ने स्कूल में घुसकर शिक्षक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें भीड़ को शिक्षक पर हमला करते देखा जा सकता है. यह घटना न केवल स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई, बल्कि शिक्षा व्यवस्था और स्कूलों में अनुशासन के तरीकों पर सवाल उठा रही है.

एक थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, दो छात्रों के बीच आपसी झगड़ा हुआ, जिसे शांत करने के लिए शिक्षक राकेश रंजन ने एक छात्र को थप्पड़ मार दिया. रोता हुआ छात्र घर पहुंचा और परिजनों को घटना बताई. इसके बाद परिजन अपने रिश्तेदारों और समर्थकों के साथ स्कूल पहुंचे. बिना किसी बातचीत के भीड़ ने शिक्षक पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. बीच-बचाव करने आए एक अन्य शिक्षक, धर्मेंद्र कुमार भी हमले में घायल हो गए. स्कूल परिसर में मची अफरातफरी के बीच एक महिला शिक्षक ने हमलावरों से रुकने की गुहार लगाई, लेकिन उनकी एक न सुनी गई.

शिक्षक ने दर्ज कराई शिकायत

घटना के बाद घायल शिक्षक राकेश रंजन ने खिजरसराय थाने में शिकायत दर्ज कराई और अपनी सुरक्षा की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूलों में शारीरिक दंड पर प्रतिबंध के बावजूद ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिससे अभिभावकों का गुस्सा भड़कता है. दूसरी ओर, शिक्षकों का तर्क है कि बिना समर्थन और सुरक्षा के अनुशासन बनाए रखना मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़ें: एमपी हाई कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण पर 15 जुलाई तक लगाई रोक, सरकार से एक हफ्ते में मांगा जवाब, 9 साल बाद मिलने जा रहा था लाभ

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग शिक्षक की पिटाई को गलत ठहरा रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि बच्चों को मारना अनुशासन का तरीका नहीं हो सकता. यह घटना स्कूलों में शिक्षक-छात्र संबंधों और अभिभावकों की भूमिका पर सवाल उठा रही है.

Exit mobile version