Vistaar NEWS

लापरवाह सिस्टम ने ले ली सॉफ्टवेयर इंजीनयर की जान! नोएडा में मॉल के लिए खोदे गए गड्ढे में डूब गई कार

A software engineer died after falling into a 70 feet deep pit in Noida.

नोएडा में 70 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से सॉफ्टवेयर इंजीनयर की मौत हो गई.

Software engineer death in Noida: नोएडा में सिस्टम की लापरवाही के कारण 27 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान चली गई. बताया जा रहा है कि सेक्टर 150 के पास मॉल का बेसमेंट बनाने के लिए गड्ढा बनाया गया था, जिसमें पानी भर गया. इसी गड्ढे में कार के डूबने से इंजीनियर की मौत हो गई.

दफ्तर से घर लौटते समय हादसा

नोएडा में अफसरों के लापरवाह सिस्टम ने एक युवक की जान ले ली. 27 साल के युवराज मेहता सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. वे गुरुग्राम में नौकरी करते थे. शुक्रवार को युवराज अपने दफ्तर से नोएडा घर वापस लौट रहे थे. तभी सेक्टर 150 के पास उनकी कार रेलिंग तोड़ती हुई एक 70 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. इस गड्ढे में पानी भर गया. जिसमें डूबने से उनकी मौत हो गई.

‘मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता हूं’

कार के गड्ढे में गिरने के बाद युवराज ने कार की छत पर चढ़कर अपने पिता को फोन किया था. पिता ने बताया, ‘युवराज ने फोन करके कहा था कि मैं डूब रहा हूं, मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता हूं.’

युवराज के फोन करने के बाद पुलिस और दमकल की टीम नाव लेकर पहुंची थी. लेकिन एसडीआरएफ की टीम का इंतजार करते रहे. जबकि पिता मजबूर होकर अपने बेटे को देखते रहे. पिता के सामने ही बेटे युवराज की मौत हो गई और वे कुछ ना कर सके. वहीं घटना के बाद युवराज के पिता राजकुमार मेहता ने नॉलेज कोतवाली पार्क में तहरीर दी है.

घटना के बाद लोगों में गुस्सा

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. लोगों का कहना है कि सर्विस रोड पर रिफ्लेक्टर और साइन बोर्ड लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

वहीं पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को बचाने की कोशिश की गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद किया.

ये भी पढे़ं: ‘बिहार में जंगलराज को हटाया, अब बंगाल की बारी’, सिंगूर में PM मोदी ने ममता सरकार पर हमला बोला

Exit mobile version