Srinagar Airport Viral Video: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सैन्य अधिकारी ने कथित तौर पर ज्यादा सामान को लेकर हुए विवाद में स्पाइसजेट एयरलाइन के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना 26 जुलाई की है, लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आई है.
क्या हुआ था?
दिल्ली जाने वाले एक सैन्य अधिकारी के पास 16 किलो के दो केबिन लगेज थे, जबकि घरेलू उड़ानों के लिए सामान की सीमा 7 किलो है. जब एयरलाइन कर्मचारियों ने उन्हें अतिरिक्त शुल्क (एक्स्ट्रा चार्ज) भरने को कहा, तो अधिकारी भड़क गए. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया और जबरदस्ती बिना बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए ही एयरोब्रिज में घुसने की कोशिश की.
जब स्पाइसजेट के स्टाफ ने उन्हें रोका, तो अधिकारी ने हिंसक रूप ले लिया. उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने लात-घूंसों से हमला किया और पास रखे एक स्टैंड से भी एक कर्मचारी को पीटा.
कर्मचारियों को गंभीर चोटें
इस हमले में स्पाइसजेट के चार कर्मचारी घायल हो गए. एक कर्मचारी को इतनी गंभीर चोटें आईं कि उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया और जबड़े में भी गंभीर चोटें आई हैं. बताया गया है कि वह कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, लेकिन अधिकारी ने उसे तब भी लात मारी. एक और कर्मचारी के जबड़े पर भी लात मारी गई, जिससे उसके नाक और मुंह से खून बहने लगा.
एयरलाइन ने की कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद, स्पाइसजेट ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अधिकारी को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों पर हुए इस हमले की जानकारी दी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिया है. एक बार फिर से एयरपोर्ट पर होने वाली ‘एयर-रेज’ की समस्या सामने आई है. यह देखना बाकी है कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.
