Vistaar NEWS

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में कुदरत का ‘कहर’, होटल-घर बर्फ में दबे, दहला देगा Video

Sonmarg avalanche

सोनमर्ग में कुदरत का कोहराम

Sonmarg Avalanche: जम्मू-कश्मीर का सोनमर्ग इलाका जो पर्यटकों के लिए जाना जाता है. वहां पर एक भीषण हिमस्खलन हुआ है, जिसमें कुछ सेकंड के अंदर ही कई घर और वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इस खौफनाक मंजर को जिसने देखा हैरान रह गया. पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

इस खौफनाक मंजर को जिसने भी देखा दंग रह गया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सबकुछ सामान्य था. अचानक से बर्फीला सैलाब यानी एवलांच टूट पड़ा. जिसकी वजह से कुछ ही सेकंड के अंदर पहाड़ों के बीच बर्फ के गुबार ने पूरे इलाके को ही अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है. एवलांच जब होटल जोन के ऊपर गिरा, इस दौरान आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि सूचना पाकर मौके पर तत्काल स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम पहुंची और राहत कार्य में जुट गईं.

एवलांच के बाद यातायात रहा बाधित

आपदा प्रबंधन एजेंसियों के अनुसार, एवलांच होटल परिसर से कुछ ही दूरी पर जाकर रुक गया, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. नहीं तो काफी जान-माल के नुकसान होने की संभावना थी. घटना से बाद मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों और प्रशासनिक टीमें स्थिति का जायजा ले रही हैं. पिछले कुछ दिनों से कश्‍मीर में भारी बर्फबारी हो रही है. जिसका असर सड़क, रेल और हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिला. मंगलवार को सड़क यातायात और हवाई सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं थी. हालांकि प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद इसे चालू कराया, जो अब लगभग सामान्य की स्थिति में है. बचाव कार्य और सड़कों से बर्फ हटाने का अभियान जारी है.

ये भी पढ़ेंः UN में भारत ने पाक को खूब धोया, सिंधु जल समझौते से लेकर Op सिंदूर पर फर्जी दावों को लेकर लगाई जमकर लताड़

कुछ इलाकों में जमी 6 फीट तक बर्फ

आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने सोनमर्ग समेत कश्मीर के कई इलाकों में हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही सबको अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. पिछले कई दिनों से यहां काफी बर्फबारी जारी है. कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में तो 6 फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है. जिसकी वजह से एवलांच का खतरा बना हुआ है. हालांकि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. फिलहाल, स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है.

Exit mobile version