Akhilesh Yadav Attacks On BJP: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये भाजपा वाले संबिधान की धज्जिया उड़ा रहे हैं. भाजपा समाजवादी नहीं बल्कि पूंजीवादी पार्टी है, धर्मनिरपेक्ष नहीं बल्कि सांप्रदायिक है, भाजपा अलोकतांत्रिक है. इसके अलावा उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया में भी भाजपा को घेरा है.
अखिलेश यादव ने कहा, “संविधान का पहला शब्द सोशलिस्ट है, सेक्युलरिस्ट है और डेमोक्रेडिट है. इन तीनों को बीजेपी वाले नहीं मानते है. उन्होंने कहा कि “BJP वाले सोशलिस्ट नहीं कैपिटलिस्ट हैं, सेक्युलरिस्ट नहीं कम्युनल हैं, ये डेमोक्रेडिट भी नहीं हैं. ये तीनों का हरण कर रहे हैं.”
VIDEO | Lucknow, Uttar Pradesh: Samajwadi Party MP and chief Akhilesh Yadav said, "BJP is not socialist but a capitalist party; not secularist but communal; BJP is undemocratic."
— Press Trust of India (@PTI_News) November 29, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#UttarPradesh pic.twitter.com/2Wf4KPwKgY
SIR को लेकर सरकार को घेरा
इसके अलावा उन्होंने एसआईआर को लेकर भी भाजपा को घेरने का प्रयास किया. अखिलेश ने कहा, “जब मैं सुपरवाइजर (जिनकी एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मृत्यु हो गई) के परिवार से मिलने फतेहपुर गया था, तो परिवार ने मुझे बताया कि उन पर प्रक्रिया जल्दी पूरी करने का सरकार का भारी दबाव था. परिणामस्वरूप, उन्होंने आत्महत्या कर ली. इतनी जल्दी क्या थी? पश्चिम बंगाल के लोग भी कह रहे हैं कि चुनाव आयोग के हाथ खून से सने हैं. एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मर रहे चुनाव आयोग के कर्मचारियों की मदद कौन करेगा? चुनाव आयोग को आगे आकर मदद करनी चाहिए.”
#WATCH | Lucknow, UP | Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, "When I went to Fatehpur to meet the family of the supervisor (who died during SIR exercise), I was told by the family that he was under tremendous pressure from the government to complete the process quickly. As a… pic.twitter.com/d3imOaje57
— ANI (@ANI) November 29, 2025
बुलडोजर को लेकर उठाए सवाल
कप सिरप को लेकर भी अखिलेश ने सरकार को घेरने का प्रयास किया है. हाल ही में जौनपुर से पकड़े गए कप सिरप माफिया का कनेक्शन भाजपा नेताओं से सामने आया था. जिसको लेकर उन्होंने कहा, “कफ सिरप माफिया सभी भाजपा से हैं. इस कफ सिरप ने कई लोगों की जान ले ली, यहां तक कि बच्चे भी मर रहे हैं. भाजपा के लोग मासूम जिंदगियों से खेल रहे हैं. अब उनका बुलडोजर कहां है?”
