Vistaar NEWS

UP News: सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव पर कसा शिकंजा, 23 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जहरीले शराब कांड में हुई कार्रवाई

SP MLA Ramakant Yadav's property worth Rs 23 crore seized

सपा विधायक रमाकांत यादव की 23 करोड़ की संपत्ति कुर्क

UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की 23 करोड़ 42 लाख की संपत्ति कुर्क कर दी गई है. 2022 में हुए जहरीले शराबकांड में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत ये कार्रवाई की है. DM रविंद्र कुमार के आदेश पर थाना अतरौलिया क्षेत्र के बसही असरफपुर गांव में ये कार्रवाई हुई है. 30A और IS-133 गैंग के लीडर रमाकांत यादव पर 58 से ज्यादा संगीन केस दर्ज हैं. फिलहाल रमाकांत अभी फतेहगढ़ जेल में बंद हैं.

परिवार में सभी सदस्यों के नाम पर खरीदी संपत्ति

जांच में पता चला है कि सपा विधायक रमाकांत यादव ने अवैध कमाई से काफी संपत्ति खरीदी है. रमाकांत यादव ने जिन संपत्तियों को खरीदा था, उन्हें अपने बेटों अरुण, वरुण, ऋषिकांत और रजनीकांत, दोनों पत्नियों रंजन और सत्यभामा, और भांजे इंद्रसेन यादव के नाम पर लिया था. ये कृषि, आवासीय और कमर्शियल जमीन थीं.

सपा विधायक रमाकांत यादव पर योगी सरकार की इस कार्रवाई के बाद सियासी गलियारों में चर्चा भी तेज हो गई है. जानकारों का कहना है कि अवैध संपत्ति पर सरकार और भी कार्रवाई कर सकती है.

शराब कांड से 7 लोगों की हुई थी मौत

फरवरी 2022 में अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में जहरीली शराब कांड में 7 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 50 से ज्यादा लोग मरते-मरते बचे थे. इस जहरीली शराब कांड में कुल 13 आरोपी बनाए गए थे, जिनमें रमाकांत यादव का नाम भी शामिल है.

जेल में बंद है रमाकांत यादव

वर्तमान में सपा से फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. रमाकांत यादव के खिलाफ आजमगढ़ और जौनपुर के विभिन्न थानों में 58 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें हत्या, अवैध शराब निर्माण, लूट, और अपहरण जैसे मामले शामिल हैं. फिलहाल रमाकांत यादव जेल में बंद है और अभी उन पर जहरीले शराबकांड में कार्रवाई की गई है.

ये भी पढे़ं: राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़, हो सकती है ED की एंट्री

Exit mobile version