Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में धर्मांतरण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक हिंदू धर्म में छुआछूत और असमानता जैसी कुरीतियां बनी रहेंगी, तब तक देश में धर्मांतरण को रोकना असंभव है. सुमन ने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के कथनों का हवाला देते हुए कहा कि दोनों महापुरुषों ने भी हिंदू धर्म में समानता की आवश्यकता पर बल दिया था.
रामजी लाल का विवादित बयान
रामजी लाल सुमन का यह बयान आगरा में हाल ही में सामने आए एक धर्मांतरण के मामले के जवाब में आया. रामजी लाल से जब पूछा गया कि आगरा में धर्मांतरण का मामला सामने आया है एक हिंदू व्यक्ति ने इस्लाम धर्म कल ग्रहण कर लिया और वह धर्म परिवर्तन कर रहा था आपकी क्या प्रतिक्रिया है? सुमन ने कहा कि अगर कोई प्रलोभन या व्यक्तिगत कारणों से धर्म परिवर्तन करता है, तो यह उसका निजी निर्णय हो सकता है, लेकिन हिंदू धर्म में व्याप्त असमानता और भेदभाव के कारण लोग धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर होते हैं. उन्होंने विशेष रूप से दलितों और पिछड़े वर्गों के साथ मंदिरों में प्रवेश न मिलने और भेदभाव का मुद्दा उठाया.
फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश: सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा, "जब तक हिंदू धर्म में समानता नहीं आएगी, तब तक देश में धर्मांतरण को कोई नहीं रोक सकता…" (26.07) pic.twitter.com/ENuRw6QVmT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
रामजी का हिंदू धर्म के ठेकेदारों पर निशाना
सपा सांसद ने हिंदू धर्म के तथाकथित ‘ठेकेदारों’ को धर्मांतरण के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जब तक हिंदू धर्म में समता का भाव नहीं आएगा और ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म नहीं होगा, तब तक धर्मांतरण की घटनाएं रुक नहीं सकतीं. सुमन ने यह भी कहा कि हिंदू धर्म के नेताओं को इस असमानता को खत्म करने के लिए कदम उठाने चाहिए.
अखिलेश यादव का उदाहरण
रामजी लाल सुमन ने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल का जिक्र करते हुए एक उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ा था, तो नए मुख्यमंत्री ने उस आवास को गंगाजल से धुलवाया था. सुमन ने इसे असमानता और भेदभाव का प्रतीक बताया, जो हिंदू धर्म की कमजोरी को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: Raipur: फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स पर ‘बुलडोजर एक्शन’, राहुल के ऑफिस पहुंची टीम, भारी फोर्स तैनात
धर्मांतरण के बड़े राकेट का भंडाफोड़
सुमन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर कई मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में बलरामपुर और आगरा में धर्मांतरण के रैकेट पकड़े गए. आगरा पुलिस ने 19 जुलाई को एक बड़े अवैध धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश किया. इस संगठित गिरोह ने छह राज्यों में फैले नेटवर्क के जरिए सैकड़ों लोगों का धर्म परिवर्तन कराया. पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें गोवा की आयशा और दिल्ली के अब्दुल रहमान कुरैशी प्रमुख हैं. जांच में रैकेट के तार आतंकी संगठन ISIS, लश्कर-ए-तैयबा, PFI और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े होने के सबूत मिले हैं.
