Vistaar NEWS

अखिलेश के सांसद ने भगवान राम को बताया ‘समाजवादी’, बोले- सपा के संपर्क में हैं केशव प्रसाद मौर्य

SP MP Virendra Singh

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह

UP Politics: समाजवादी पार्टी के चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह के बयान ने सियासी हलचल को बढ़ा दिया है. उन्होंने भगवान राम को समाजवादी बताया और कहा कि उन्होंने पीडीए के लोगों की मदद ली थी. भाजपा को लेकर कहा कि इन लोगों ने चुगली करके माता सीता को वनवास कराया था. वीरेंद्र सिंह के बयान को लेकर भाजपा नेता हमलावर हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इसी बयानों की वजह से वो चुनाव नहीं जीत पाए. फिलहाल, इस बयान के बाद सपा और भाजपा आमने-सामने आ गई है.

क्या बोले सपा सांसद वीरेंद्र सिंह?

ये भी पढ़ेंः पूर्व नौसेना प्रमुख को साबित करनी होगी ‘पहचान’, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, क्या बोले अरुण प्रकाश?

केशव प्रसाद मौर्य पर क्या बोले सांसद?

इसके अलावा जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोल रहे हैं कि सपा के कई नेता उनके संपर्क में हैं तो सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वो अपने इसी बयानों की वजह से चुनाव नहीं जीत पाए और उनको फिर से वहीं से चुनाव लड़ना है. वो (केशव प्रसाद मौर्य) खुद सिराथू में सपा के संपर्क में हैं, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष इसके लिए निर्णय लेंगे कि केशव मौर्या को पार्टी में लेना है या नहीं. कहां से जीतेंगे वो, जहां से लड़ेंगे पीडीए का साथी वहां से हराएगा उन्हें.

Exit mobile version