Vistaar NEWS

सपा और AIMIM के बीच यूपी चुनाव 2027 के लिए नहीं होगा गठबंधन, शिवपाल ने ओवैसी को दे दिया झटका

Shivpal Yadav AIMIM alliance statement

शिवपाल यादव ने AIMIM को दिया बड़ा झटका

SP AIMIM Alliance: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने गठबंधन को लेकर भी बातचीत शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को असदुद्दीन ओवेसी की जरूरत नहीं है. जब भी समाजवादी पार्टी सत्ता में आई है, वह अपने दम पर आई है और आगे भी अपने दम पर ही सत्ता में आएगी.

दरअसल, पिछले कुछ समय से अपवाहें उड़ रही थी कि समाजवादी पार्टी AIMIM से गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. जिसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि समाजवादी पार्टी को AIMIM की कोई जरूरत नहीं है. यानी वह किसी भी प्रकार से गठबंधन करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने गठबंधन की चर्चा को बेबुनियाद बताया.

सपा अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव?

ये भी पढ़ेंः 26 जनवरी से पहले हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, दिल्ली पुलिस ने जारी किए रेहान समेत 6 आतंकियों के पोस्टर

आरजेडी की हार से लिया सबक

बिहार में आरजेडी की करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए सभी वैकल्पिक विचार किए जा रहे हैं. इसी बीच सपा के सांसद ने एक बयान दिया था, जिसमें कहा कि भाजपा को हराने के लिए जो भी दल एकसाथ आना चाहते हैं, आ जाएं. इस बयान के बाद लगा कि सपा AIMIM के साथ चुनाव लड़ेगी लेकिन आज शिवपाल यादव ने स्पष्ट कर दिया कि वे AIMIM के साथ नहीं आएंगे.

Exit mobile version