New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 10 महिलाएं और 4 बच्चे भी थे. मरने वालों में 9 लोग बिहार के थे, जबकि दिल्ली के 8 और हरियाणा के एक व्यक्ति की इस भगदड़ में मौत हो गई. देश की राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर इन दिनों प्रयागराज जाने वालों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. रेलवे यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन भी चला रहा है. बीती रात भी बड़ी संख्या में लोग प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर मौजूद थे. लेकिन, प्रयागराज जाने वाली स्पेशन ट्रेन की घोषणा के बाद लोग प्लेटफॉर्म नंबर 12 की तरफ बढ़ने लगे और इसी दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.
इसी समय, प्लेटफार्म नंबर 13 पर नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए थे, यह ट्रेन लेट थी. वहीं प्लेटफार्म नंबर 14 पर पहले से ही भीड़ ज्यादा थी और भीड़ का दबाव बढ़ते जा रहा था. प्रयागराज के लिए हर घंटे लगभग 1,500 जनरल टिकट किए जा रहे थे, जिसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर और ज्यादा भीड़ बढ़ रही थी. भीड़ को देखते हुए ठीक उसी वक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का अनाउंटमेंट हुआ और लोग 14 से 12 की तरफ बढ़ने लगे.
अपनों की तलाश में जुटे
इस दौरान फुटओवर ब्रिज और सीढ़ियों पर भीड़ खचाखच थी. कुछ लोग बैठे हुए थे और ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. भगदड़ की स्थिति होने पर लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और कई महिलाएं उसी भीड़ में दबकर बेहोश हो गईं. ये वाकया रात 9 से 10 बजे के करीब हुआ. कई लोग अपने घरवालों को ढूंढ रहे थे, कुछ बेहोश पड़े लोगों को होश में लाने की कोशिश कर रहे थे. सीढ़ियों पर किसी का चप्पल तो किसी का बैग, किसी के कपड़े… बेहद भयावह वह मंजर था. लोग रोते-बिलखते नजर आ रहे थे. अपनों को ढूंढने की कोशिश कर रहे थे. हाथों में मोबाइल और चेहरे पर खौफ… ये सब देखकर समझा जा सकता है कि जिन अपनों के साथ वे सफर पर निकले थे, इसकी डरावनी यादें जिंदगी भर उनके जेहन में कैद रहेंगी.
इस भगदड़ में घायल लोगों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया. आधिकारिक तौर पर इस भगदड़ में 14 महिलाओं और 4 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हुई है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “स्टेशन पर कोई RPF या पुलिस नहीं थी, भारी भीड़ थी. 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मेरे रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
ये भी पढ़ें: LIVE: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमित शाह से की मुलाकात, जांच कमेटी का CCTV फुटेज सुरक्षित रखने का आदेश
प्लेटफॉर्म 12 पर स्पेशल ट्रेन के आने का एनाउंसमेंट हुआ
वहीं सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, ‘लोग प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान प्लेटफॉर्म 12 पर स्पेशल ट्रेन के आने का एनाउंसमेंट हुआ. लोग बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्म 14 से प्लेटफॉर्म 12 की तरफ बढ़ने लगे, इसी दौरान एक यात्री फिसल कर गिर गया और भगदड़ मच गई. इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई और 13 घायल हो गए.’
वहीं नवादा के रहने वाले एक युवक की पत्नी और बच्ची की इस हादसे में मौत हो गई. शख्स का कहना था कि उनका बच्चा लापता हो गया है. हालांकि उन्होंने बताया कि किसी ने भीड़ से उस बच्चे को खींचकर बाहर निकाल लिया था और वह सुरक्षित है.
हादसे की जांच के आदेश
रेल मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों को 2.5-2.5 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है. भारतीय रेलवे के सचिव स्तर के अधिकारियों की एक समिति मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज और तथ्यों की जांच की जा रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को सील कर दिया गया है.
