Weather Update: मौसम विभाग ने 16 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. देश के कई राज्यों में मौसम का मिलाजुला मिजाज देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश में 21 मई तक दिन में लू का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई हिस्सों में आंधी और बारिश की भी संभावना है. दिल्ली-NCR में भी शनिवार शाम तेज आंधी-बारिश हुई. जिसके कारण मेट्रो स्टेशन की टीन शेड उड़ गई और कई जगह पेड़ उखड़ गए.
मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन तक लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन तक यानी 21 मई तक लू का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में मौसम का 2 तरीके का मिजाज देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक एमपी में अधिकांश जगहों पर तेज आंधी और बारिश भी देखी जा सकती है.
रविवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, गुना, अशोकनगर में हीट वेव चल सकती हैं. वहीं जिसके कारण यहां तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. वहीं झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश के साथ आंधी का अलर्ट है.
छत्तीसगढ़ में गर्मी से मिली राहत
छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच कई जिलों में रविवार को सुबह से हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है. रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में सुबह से बारिश देखने को मिल रही है. बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में भी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा पांचों संभाग में यलो अलर्ट जारी है.
