World Para Athletics Championships 2025: दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के दौरान अवारा कुत्तों ने स्टेडियम में घुसकर आतंक मचा दिया. जानकारी के मुताबिक, इन अवारा कुत्तों ने केन्या और जापान से आए कोच को काट लिया और बाद में सिक्योरिटी गार्ड को भी काटा है. कुत्तों द्धारा किए गए हमलों के तुरंत बाद घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया और एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई.
कुत्तों के शिकार हुए दो विदेशी कोच
जानकारी के अनुसार मामला सुबह 9:30 बजे का बताया जा रहा है. जहां कुत्तों ने केन्या के रिपरिट कोच डेनिस माराजिया और जापान की असिस्टेंट कोच मेइको ओकुमत्सु पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि खिलाड़ी और कोच ग्राउंड पर सत्र की तैयारी कर रहे थे तभी स्टेडियम के अंदर आवारा कुत्ते घुस आए. इस वक्त केन्या के कोच डेनिस माराजिया कॉल रूम में खिलाड़ी से बात कर रहे थे, तभी कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें काट लिया.
वहीं जापान की महिला कोच मेइको ओकुमत्सु खिलाड़ियों पर नजर रख रही थीं, तभी कुत्तों ने उनको भी अपना शिकार बना लिया. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने कुत्तों को भगाने का प्रयास किया तो उसे भी कुत्तों ने काट लिया. करीब आधे घंटे के भीतर ये घटनाएं स्टेडियम के अंदर घट गईं. जिससे विदेशी टीमों में डर का माहौल बन गया और सभी के चेहरे पर नाराजगी देखने को मिली.
घटना पर आयोजकों ने दी सफाई
कुत्तों के काटने वाली इस घटना पर विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की आयोजक टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी घायलों को तुरंत सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों कोच सुरक्षित अपने होटल पहुंच गए हैं. आयोजकों ने बताया कि स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में कुत्तों को पकड़ने वाली दो टीमों को स्थायी रूप से तैनात कर दिया गया है.
आयोजक टीम ने कहा कि 21 अगस्त 2025 को ही नगर निगम (MCD) को पत्र लिखकर स्टेडियम परिसर के आसपास मौजूद आवारा कुत्तों को हटाने के लिए कहा गया था. जिसके बाद परिसर को खाली भी करवाया गया, लेकिन खाने की तलाश में स्टेडियम के आसपास कुत्ते फिर से घुस आए. टीम ने कहा है कि अब फिर से स्टेडियम क्षेत्र को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है और सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
ये भी पढे़ं- एक प्लेटफॉर्म, दो वंदे भारत…यात्रियों से हो गई भारी मिस्टेक, जाना था दिल्ली और पहुंच गए राजस्थान
दिल्ली में बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या
दिल्ली में यह पहली बार नहीं है कि आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हो. इससे पहले भी आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सख्त निर्देश भी दिए हैं, लेकिन इन निर्देशों के बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं. अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान इस तरह की घटना केवल सुरक्षा व्यवस्था पर ही सवाल नहीं उठाती, बल्कि भारत की ग्लोबल लेवल पर छवि को भी नुकसान पहुंचाती है.
