Vistaar NEWS

Employee के इस्तीफा देने का ये अंदाज हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

Viral News

वायरल न्यूज

Viral News: जिंदगी की आपाधापी में इंसान खुद को कभी-कभी एक बेजान वस्तु की तरह महसूस करने लगता है. जैसे वह बस किसी के इस्तेमाल के बाद फेंक दी जाने वाली कोई चीज हो. कार्पोरेट लाइफ में जब कोई व्यक्ति जाता है तो कई बार वह काम करने वाली मशीन जैसा फिल करने लगता है. इसका गुस्सा वह अपने करीबियों पर निकालता है. लेकिन हद तब तो तब हो जाती है जब ऑफिस के बिहेवियर से कोई इतना त्रस्त हो जाए कि टायलेट पेपर को अपना रेजिग्नेशन लेटर बना दें. क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं…

टॉयलेट पेपर पर लिखा रेजिग्नेशन

एंजेला योह नाम की एक महिला ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में खास बात यह है कि ये कोई आम पोस्ट नहीं बल्कि एक कर्मचारी का रेजिग्रेशन लेटर है. जिसे उन्होंने टॉयलेट पेपर पर लिखा है. कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर रेजिग्रेशन में लिखा- ‘मैं खुद को टॉयलेट पेपर की तरह महसूस करता हूं. जब कंपनी को मेरी जरूरत पड़ी, तो मुझसे काम लिया गया, लेकिन फिर बिना किसी एहसास के मुझे फेंक दिया गया.’ इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है.

इस्तीफे का अंदाज हुआ वायरल

जब यह इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों ने इसे बड़े ध्यान से पढ़ा और अपनी प्रतिक्रिया दी. इस इस्तीफे के बाद सिंगापुर की बिजनेसवुमन एंजेला ने लिखा- ‘क्या हम अपने कर्मचारियों को केवल उनके काम के आधार पर आंकते हैं, या उनकी पहचान और भावना को भी समझते हैं?’ उनके इस सवाल ने कार्पोरेट वर्ल्ड में कामकाजी लोगों के प्रति व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या हम अपने कर्मचारियों को इंसान मानकर सम्मान देते हैं, या सिर्फ एक काम करने वाली मशीन की तरह इस्तेमाल करते हैं?

यह भी पढ़ें: मेरठ की दूसरी मुस्कान का पर्दाफाश, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ऐसे की पति की हत्या, पोस्टमार्टम में खुला राज

सोशल मीडिया पर बहस

सोशल मीडिया पर इस घटना ने लोगों को कॉरपोरेट वर्ल्ड को क्रिटिसाइज करने का मौका दे दिया है. एक यूजर ने लिखा- ‘ऑफिस का माहौल इतना खराब होता है कि हर कोई नौकरी छोड़ना चाहता है.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ऑफिस में कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार करना बेहद जरूरी है, ताकि वे खुद को सम्मानित महसूस करें.’ यह मामला वर्कप्लेस के प्रति सेंसिटिविटी और रिस्पेक्ट की ओर लोगों का ध्यान खींचता है.

Exit mobile version