Vistaar NEWS

‘दुआ करो अल्लाह उसकी…’, अचानक पाकिस्तान के लिए दुआ क्यों मांगने लगे ओवैसी? हज यात्रियों से की ये अपील

Asaduddin Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हज यात्रियों से एक अपील की है. ओवैसी की ये अपील हर जगह चर्चा का विषय बन गई है. वहीं, ओवैसी के अपील वाला बयान भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हज पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने पाकिस्तान के लिए दुआ करने की अपील की है.

पाकिस्तान के लिए दुआ मंगवा रहे ओवैसी

ओवैसी ने हज यात्रियों से बात करते हुए कहा- ‘हमारा पड़ोसी मुल्क सुधरने वाला नहीं है. आप हज को जा रहे हैं, दुआ करो कि अल्लाह उसकी दुम को सीधा करे. वरना फिर वक्त आएगा तो उनको और सीधा करना पड़ेगा ‘ ओवैसी की पकिस्तान को लेकर दुआ वाला ये बयान हर जगह वायरल हो रहा है. इस बयान में उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर अपना निशाना साधा है. पाकिस्तान को कुत्ते की दुम बताने वाला ओवैसी की यह टिप्पणी अब सुर्खियों में है.

‘…खात्मे के लिए करें दुआ’- ओवैसी

हज पर जा रहे यात्रियों को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने अपने संबोधन में यह अपील की कि वे पवित्र स्थलों पर धैर्य के साथ सभी कठिनाइयों का सामना करें और देश, खासकर तेलंगाना में शांति व समृद्धि के लिए दुआ करें. इसके अलावा, उन्होंने भारत को और ताकतवर बनाने और आतंकवाद के खात्मे के लिए भी प्रार्थना करने की अपील की. उनके इस बयान को AIMIM के आधिकारिक X हैंडल पर भी शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है- ‘भारत, दहशतगर्दों के खात्मे के लिए दुआ करें.’

यह भी पढ़ें: ‘मुझे असीम मुनीर ने बताया…’, शहबाज शरीफ ने माना ‘Operation Sindoor’ में नूर खान सहित कई एयरबेस हुए तबाह

यह पहली बार नहीं है जब ओवैसी अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में आए हैं. पहलगाम में आतंकवादियों ने टूरिस्टों को उनका धर्म पूछ कर मारा था. जिससे भारत में सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता था. मगर पाकिस्तान की इस साजिश को भारतीयों ने कामयाब नहीं होने दिया. भारत की ओर से असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी साजिश के खिलाफ जमकर मोर्चा संभाला. इस दौरान वह पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान के मुखर आलोचक बनकर उभरे. एक बार फिर ओवैसी ने पाकिस्तान को आइना दिखा दिया है.

Exit mobile version