Vistaar NEWS

सुल्तानपुर में टीचर ने कांवर और मां दुर्गा पर की टिप्पणी, भीड़ ने मंदिर में रगड़वाई नाक, VIDEO वायरल

Sultanpur News

टीचर ने मंदिर में मांगी माफी

Sultanpur News: क्या आपने कभी सोचा है कि जुबान से निकली बात कितनी भारी पड़ सकती है? उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक शिक्षक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब कांवर यात्रा और मां दुर्गा पर की गई उनकी कथित टिप्पणी ने उन्हें सीधे मंदिर तक पहुंचा दिया… और वो भी नाक रगड़ने के लिए.

यह मामला सुल्तानपुर के धनपतगंज ब्लॉक के समरथपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय का है. बात 17 जुलाई की है, जब एक छात्रा ने स्कूल के शिक्षक ओम प्रकाश से कांवर यात्रा में जाने और दुर्गा मंदिर घूमने के लिए छुट्टी मांगी. लेकिन आरोप है कि छुट्टी देने के बजाय शिक्षक महोदय ने कांवर यात्रा और मां दुर्गा को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दीं, जो लोगों को नागवार गुजरीं.

https://twitter.com/Deepikasingh043/status/1948372604517331271

सोशल मीडिया पर बवाल, फिर सस्पेंशन!

बस फिर क्या था, ये बात आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई. लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. मामला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता तक पहुंचा और उन्होंने बिना देर किए शिक्षक ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: मणिपुर में सरकार बनाने की कोशिशों पर ब्रेक, 6 महीने के लिए बढ़ाया गया राष्ट्रपति शासन, जानिए क्यों

गुस्से में गांववाले, मंदिर में मंगवाई माफी

यह मामला इतना बड़ा हो गया कि 22 जुलाई को गुस्साए ग्रामीणों ने ओम प्रकाश को सीधे शिव मंदिर खींच लिया. मंदिर के सामने, भीड़ के दबाव में उन्हें जबरन नाक रगड़नी पड़ी और माफी मांगनी पड़ी. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक अपनी गलती के लिए नाक रगड़ते दिख रहे हैं.

यह घटना एक बड़ी सीख देती है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना कितना महंगा पड़ सकता है. हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां धर्म से जुड़ी टिप्पणियों के कारण लोगों को भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा है, कई बार तो ये मामले मॉब लिंचिंग और हत्या तक पहुंच गए हैं.

Exit mobile version