Vistaar NEWS

स्वामी प्रसाद मौर्या पर रायबरेली में हमला, स्वागत के दौरान युवक ने जड़ा तमाचा, पूर्व मंत्री के समर्थकों ने युवक की जमकर की पिटाई

UP News

स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला

UP News: 6 अगस्त को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अपनी जनता पार्टी (RSSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पर एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ. यह घटना तब हुई जब मौर्या फतेहपुर जाते समय रायबरेली के सारस चौराहे पर रुके थे, जहां उनके समर्थक उनका स्वागत कर रहे थे. स्वागत के दौरान माला पहनाने की प्रक्रिया में एक युवक ने पीछे से आकर मौर्या पर तमाचा जड़ दिया. हालांकि, तमाचा हल्का सा मौर्या को छूकर उनके एक कार्यकर्ता को लगा. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

युवक को समर्थकों ने जमकर पीटा

हमले के तुरंत बाद मौर्या के समर्थकों और बॉडीगार्ड्स ने हमलावर युवक को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने युवकों को लात-घूंसों से पीटा, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने हस्तक्षेप कर हमलावर को हिरासत में लिया. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के पीछे की मंशा और संभावित राजनीतिक साजिश की भी पड़ताल की जा रही है.

मौर्या का बयान

स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस हमले के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि सरकार गुंडों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि यह उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा रची गई साजिश हो सकती है. मौर्या ने कहा कि ऐसे हमले उनकी आवाज को दबा नहीं सकते.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि हमलावर युवक करणी सेना से जुड़े हो सकते हैं, हालांकि संगठन की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

पहले भी हो चुके हैं हमले

स्वामी प्रसाद मौर्या पहले भी विवादों और हमलों का सामना कर चुके हैं. दो साल पहले लखनऊ में एक युवक ने उन पर जूता फेंका था और हाल ही में उनके कांवड़ियों पर दिए गए बयान के बाद उनके आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई थी. इसके अलावा, 2024 में उनके करीबी दिलीप मौर्या पर भी रायबरेली में ईंट-पत्थरों से हमला हुआ था.

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में बादलों की विनाश ‘लीला’, धराली त्रासदी में अब तक 4 लोगों की मौत, सेना के जवान समेत 100 से अधिक लापता

इस घटना ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. विपक्षी दलों ने इसे कानून-व्यवस्था की विफलता करार देते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है.

हालांकि, स्वामी प्रसाद मौर्या इस हमले में पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. पुलिस ने हमलावरों से पूछताछ शुरू कर दी है और फुटेज की मदद से जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.

Exit mobile version