Vistaar NEWS

Tamil Nadu Stampede: एक्टर विजय ने मृतकों के परिजनों के लिए 20 लाख और घायलों को 2 लाख देने का किया ऐलान

kurur_stampede

एक्टर विजय का बड़ा एलान

Tamil Nadu Stampede: तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को एक्टर और राजनेता विजय की राजनैतिक रैली में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद एक्टर विजय ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 20-20 लाख रुपए और घायलों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का ऐलान किया है. एक्टर विजय के अलावा PM मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का का ऐलान किया है.

मृतकों के परिजनों के लिए 20 लाख की सहायता राशि का ऐलान

एक्टर और राजनेता विजय ने ऐलान करते हुए कहा- ‘इस रैली में जिन लोगों की जान गई है उनके परिवारों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ ही घायलों को इलाज के लिए 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे.’

PM मोदी ने भी किया सहायता राशि का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता राशि का ऐलान किया है. उन्होंने कहा- ‘तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं, घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.’

CM एमके स्टालिन ने 10-10 लाख का किया ऐलान

बता दें कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 10-10लाख रुपए देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Stampede: एक्टर विजय की रैली में क्या हुआ, कैसे हुई 39 लोगों की मौत? तमिलनाडु DGP ने बताई भगदड़ की वजह

बता दें कि तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) द्वारा एक राजनीतिक रैली का आयोजन किया गया. इसमें अभिनेता-राजनेता विजय शामिल होने वाले थे, जो अपने तय समय से करीब 7 घंटे से देरी से पहुंचे जिस कारण समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. अब तक भगदड़ की मुख्य वजह सामने नहीं आई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Exit mobile version