Vistaar NEWS

7 महीने बाद पिता लालू यादव से मिले तेज प्रताप, दिया दही-चूड़ा का न्यौता, जानें क्या हुई बात?

tej pratap meets Lalu Yadav

तेज प्रताप यादव ने पिता लालू यादव से की मुलाकात

Tej Pratap Meets Lalu Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूरा लालू परिवार पहुंचा था, जिनके ऊपर सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब के आरोप लगाए थे. इस दौरान चुनाव से पहले घर और पार्टी से निकाले गए लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप भी पहुंचे थे. तेज प्रताप ने पिता लालू प्रसाद से मुलाकात की और दही-चूड़ा भोज में शामिल होने का न्यौता दिया लेकिन तेजस्वी से कोई बातचीत नहीं की.

बता दें, तेज प्रताप यादव की चुनाव से पहले एक फोटो वायरल हुई थी, जिसपर जमकर हंगामा हुआ. बढ़ते हुए हंगामे को देखते हुए लालू परिवार ने तेज प्रताप यादव को घर और पार्टी दोनों से निकाल दिया. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी बनाई और चुनावी मैदान में कूद गए, जहां उनको करारी हार का सामना करना पड़ा. चुनाव हारने के बाद तेज प्रताप ने यूट्यूब चैनल खोलकर अपना करियर बनाने की बात कही थी. हालांकि अब वो यूट्यूब पर ही दिखाई देते हैं.

7 महीने बाद पिता से की मुलाकात

आज शुक्रवार को लैंड फॉर जॉब के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. इस दौरान हाजिर होने के लिए दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर तेज प्रताप यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी पहुंचे थे. तेज प्रताप की करीब 7 महीने बाद पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और अपने पटना स्थित घर पर दही-चूड़ा भोज में शामिल होने का न्यौता दिया. इस कार्यक्रम में एनडीए के कई नेताओं को बुलाया गया है. जब तेज प्रताप मीसा भारती के घर पर माता-पिता का आशीर्वाद ले रहे थे. इस दौरान तेजस्वी मौजूद नहीं थे. वे किसी काम के लिए घर से बाहर गए हुए थे लेकिन दोनों की मुलाकात कोर्ट में हुई. इसके बावजूद एक-दूसरे से बात नहीं की.

ये भी पढ़ेंः इश्क चढ़ा परवान, Instagram पर प्यार, तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग कर ली शादी, पति बना गवाह

मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा का न्यौता

तेज प्रताप यादव पिता लालू से मिलने के बाद जब बाहर निकले तो मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि पिता से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया और मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज में आने का न्यौता दिया. तेज प्रताप यादव के अनुसार पिता लालू यादव न्यौता में जरूर आएंगे. लैंड फॉर जॉब के मामले में आरोप तय होने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे.

Exit mobile version