Vistaar NEWS

‘कौन सा जॉब देंगे खेसारी लाल, नाचने वाला? महागठबंधन के नौकरियों वाले वादे पर तेज प्रताप यादव ने ली चुटकी

Tej Pratap Yadav launches TY Vlog YouTube channel viral video

तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)

Tej Pratap on NDA Sankalp Patra: लालू यादव के बड़े बेटे जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने फिर मीडिया के सामने चुटकियां लेते हुए RJD के खेसारी लाल यादव के “2 करोड़ नौकरी” के दावे पर कहते हैं, “खेसारी लाल क्या नौकरी देंगे? नाचने वाला?” फिर क्या, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

दरअसल, एनडीए का आज घोषणा पत्र जारी हुआ है, जिसको लेकर उनसे मीडियाकर्मियों ने सवाल किया NDA ने ‘संकल्प पत्र’ जारी किया गया है, जिसमें 1 करोड़ रोजगार का वादा किया गया है. तेज प्रताप ने कहा “यह चुनावी मौसम है। देखते हैं क्या होता है।” इसके बाद जब दुबारा उनसे पूछा गया कि खेसारी लाल कहते हैं कि 2 करोड़ जॉब देंगे महागठबंधन के लोग, इस दौरान उन्होंने चुटकियां लेते हुए ऐसा जवाब दिया कि लोग हंसने लगे. उन्होंने कहा कि कौन सा जॉब देंगे खेसारी लाल, नाचने वाला?

खेसारी लाल ने क्या कहा था ?

सुपरस्टार से सियासत के मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम वादा करते हैं कि 2 करोड़ नहीं तो 50 लाख रोजगार देंगे. कम से कम हम रोजगार की तो बात करते हैं. एनडीए वालों को तो बस जंगलराज और धर्म की बातें करनी आती हैं. खेसारी लाल बिहार की छपरा विधानसभा सीट से RJD के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढेंः लैंड क्रूजर, तीन लग्जरी SUV…अनंत सिंह के खिलाफ दर्ज हैं 28 केस, जानें मोकामा के ‘छोटे सरकार’ की नेटवर्थ

अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप

बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही सियासी बयानवाजी भी बढ़ती जा रही है. बता दें, तेज प्रताप यादव हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाई है. अब वह जनशक्ति जनता दल (JJD) के बैनर तले चुनावी मैदान में हैं. जिस सीट से वे पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, उसी सीट पर फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा था.

Exit mobile version