Tej Pratap Yadav: बिहार में लालू यादव की बेटी और आरजेडी(RJD) नेता रोहिणी आचार्य की सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की गई पोस्ट को लेकर सियासत गरमा गई है. रोहिणी आचार्य के भाई और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अब प्रतिक्रिया दी है. तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘जो भी मेरी मां-बहन और प्रधानमंत्री मोदी की मां के लिए इस तरह के शब्द इस्तेमाल कर रहा है वो पागल हो गया है. महुआ विधायक मुकेश रौशन पागल हो गए हैं. उन्हें पता ही नहीं कि वो क्या कह रहे हैं.’
तेज प्रताप बोले- आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो
पीएम मोदी की दिवंगत मां के लिए अपशब्द कहने के मामले में भी तेज प्रताप ने प्रतिक्रिया दी है. तेज प्रताप ने कहा, ‘मां तो मां होती है. चाहें वो प्रधानमंत्री की मां ही क्यों ना हो. मां को गाली देने वालों पर FIR होनी चाहिए. जल्द से जल्द हुआ विधायक मुकेश रौशन की गिरफ्तारी होनी चाहिए. अगर मुकेश रौशन की गिरफ्तारी नहीं होती तो जनशक्ति जनता दल आंदोलन करेगी.’
PM मोदी की दिवंगत मां के लिए कहे गए थे अपशब्द
बीजेपी का आरोप है कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के लिए अपशब्द कहे गए थे. बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आरजेडी नेताओं ने गालियां दी हैं. हालांकि आरजेडी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे बीजेपी की साजिश बताया है.
लेकिन अब तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव ने ही आरजेडी विधायक पर मां की गाली देने का आरोप लगाया है और मुकेश रौशन की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं तेज प्रताप के आरोपों के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं.
तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट पर ठोंकी दावेदारी
तेज प्रताप यादव जब आरजेडी में थे तो महुआ विधानसभा सीट से विधायक थे. लेकिन तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप को हसनपुर भेज दिया था और महुआ से मुकेश रौशन को प्रत्याशी बनाया था. हालांकि दोनों जगह पर आरजेडी की जीत हुए थी. लेकिन अब आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बना ली है. इस बार तेज प्रताप जनशक्ति पार्टी की तरफ से महुआ सीट पर दावेदारी ठोंक रहे हैं.
ये भी पढे़ं: ‘मैं ब्राह्मण हूं, भगवान की हम पर बड़ी कृपा’, जानिए आरक्षण पर क्या कह गए नितिन गडकरी?
