Vistaar NEWS

लालू यादव ने पार्टी और परिवार से किया बाहर, फिर भी तेज प्रताप हैं करोड़पति, जानिए कितनी है नेटवर्थ

Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव

Tej Pratap Yadav Net Worth: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ सीट से जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 2.88 करोड़ रुपये बताई है, जो पांच साल पहले घोषित संपत्ति से थोड़ा अधिक है. तेज प्रताप के मुताबिक, उनके पास 91.65 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. साल 2020 के मुकाबले इस बार उनकी अचल संपत्ति में हल्की बढ़ोतरी जबकि चल संपत्ति में थोड़ी कमी दर्ज की गई है.

सोने के शैकीन है तेज प्रताप यादव

हलफनामे से यह भी पता चला कि तेज प्रताप यादव सोने के शौकीन हैं. उनके पास करीब 200 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये है. वहीं, उन पर आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन किसी में भी सजा नहीं हुई है. उनके हलफनामे में पत्नी ऐश्वर्या राय का नाम शामिल नहीं है, क्योंकि दोनों के बीच तलाक का मामला फिलहाल पटना की पारिवारिक अदालत में लंबित है.

आरजेडी से निष्‍कासन के बाद बनाई अपनी पार्टी

आरजेडी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने हाल ही में अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल की स्थापना की थी. उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें 25 मई को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. यह कदम उस विवाद के बाद उठाया गया था जब तेज प्रताप ने एक महिला के साथ संबंध होने की बात स्वीकार की थी, हालांकि बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट हटाकर दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था.

ये भी पढ़ें- कौन हैं तेज प्रताप यादव की साली करिश्मा राय, जिन्हें तेजस्वी ने दिया टिकट? इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

बता दें कि तेज प्रताप यादव पहले भी महुआ सीट से विधायक रह चुके हैं. वर्ष 2020 में उन्हें हसनपुर भेजा गया था, लेकिन इस बार वे दोबारा अपनी पार्टी बना कर महुआ से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी दिवंगत दादी की तस्वीर साथ रखकर भावनात्मक अंदाज में चुनावी शुरुआत की है.

Exit mobile version