Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रूझान आने शुरू हो गए हैं. महुआ विधानसभा सीट पर रोमांचक मुकाबला दिखाई दे रहा है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव महुआ पर चौथे स्थान पर चल रहे हैं. वहीं, इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह बढ़त बनाए हुए हैं.
महुआ से 2015 में पहली बार चुनाव लड़ा
तेज प्रताप यादव ने पहली बार साल 2015 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. यहीं से उनके सियासी सफर की शुरुआत हुई थी. इसके बाद उन्होंने साल 2020 का विधानसभा चुनाव हसनपुर से जीता. इस बार फिर उन्होंने महुआ सीट पर लौटने का फैसला लिया.
पार्टी से निकाले गए, बनाई नई पार्टी
पारिवारिक कलह के बाद तेज प्रताप को आरजेडी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल का गठन किया था. इस विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव ने 21 सीटों पर प्रत्याशी उतरे हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि पार्टी 10 से 15 सीट जीतेगी.
किसे कितने वोट मिले?
महुआ विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह 12897 वोट के साथ आगे चल रहे हैं. आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन को 8794, AIMIM के अमित कुमार को 4569 और तेज प्रताप यादव को 2121 वोट मिले हैं.
जीत को लेकर किया था दावा
बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के बाद अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए थे. इस पोल के बारे में तेज प्रताप ने कहा था कि उन्हें एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है और 14 नवंबर को कुछ भी हो सकता है.
