Vistaar NEWS

तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, महुआ सीट से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, बोले- विरोधियों को खुजली चालू हो गई है

Tej Pratap Yadav speaking to media on winning 10-15 seats in Bihar Election 2025

तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)

Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार, 26 जुलाई को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने इसकी घोषणा पटना में अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान की. तेज प्रताप ने कहा- ‘हम महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले हमारा प्रचार और रणनीति तैयार होगी.’

तेजस्वी को तेज प्रताप का निमंत्रण

तेज प्रताप ने ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नामक एक नया मंच बनाया है, जिसे उन्होंने समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से युवाओं को नेतृत्व का अवसर देने वाला प्लेटफॉर्म बताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई नई राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि एक ऐसा मंच है जो लोगों को जोड़ने और उनकी समस्याओं को उठाने का काम करेगा. तेज प्रताप ने कहा- ‘हमारा दरवाजा सबके लिए खुला है, यहां तक कि तेजस्वी यादव भी हमारे साथ जुड़ सकते हैं.’

महुआ से तेज प्रताप का लगाव

तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा सीट के प्रति अपने गहरे लगाव का जिक्र करते हुए कहा- ‘महुआ हमारी कर्मभूमि है. हम इसे जिला बनाएंगे. वहां की जनता कह रही है कि अगर RJD किसी और को टिकट देती है, तो हम उसे हरवा देंगे.’ उन्होंने 2015 में महुआ सीट से अपनी पहली जीत दर्ज की थी, जिसके बाद 2020 में वे हसनपुर सीट से विधायक चुने गए. अब वे अपनी पुरानी सीट पर वापसी की तैयारी में हैं.

नीतीश कुमार पर निशाना

तेज प्रताप ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला और कहा- ‘इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. जो भी सरकार युवाओं, रोजगार, शिक्षा, और स्वास्थ्य की बात करेगी, हम उसका समर्थन करेंगे.’ उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी सक्रियता से कई लोगों को ‘खुजली’ हो रही है.

महुआ सीट का जातिगत समीकरण

महुआ विधानसभा सीट पर यादव और मुस्लिम समुदाय की आबादी करीब 35% है, जो इस सीट के नतीजों को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाती है. इसके अलावा, सुनार और कुशवाहा समुदाय के वोटर भी इस सीट पर निर्णायक हैं. पिछले 10 साल से यह सीट RJD का गढ़ रही है, जहां वर्तमान में RJD के मुकेश रोशन विधायक हैं. तेज प्रताप का निर्दलीय उम्मीदवारी का फैसला RJD के लिए चुनौती बन सकता है.

महुआ में तेज प्रताप का कार्यक्रम

तेज प्रताप ने ऐलान किया कि 31 जुलाई को महुआ में उनकी टीम एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी. जहां उनकी चुनावी रणनीति और योजनाओं को जनता के सामने रखा जाएगा. उन्होंने पीले रंग की टोपी और पीले रंग का झंडा अपनाकर अपनी नई पहचान बनाई है, जिसे उन्होंने अपने धर्म का प्रतीक बताया.

यह भी पढ़ें: Bihar: होमगार्ड भर्ती के दौरान बेहोश हुई महिला के साथ साथ हैवानियत, चलती एंबुलेंस में किया गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

RJD और परिवार से निष्कासन

तेज प्रताप को मई महीने में उनके पिता और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था. यह कार्रवाई उनके सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप की घोषणा के बाद हुई. इस विवाद के बाद तेज प्रताप ने अपनी स्वतंत्र राजनीतिक राह चुनने का फैसला किया. उन्होंने RJD के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स और अपनी बहनों मीसा भारती, राजलक्ष्मी और हेमा यादव को अनफॉलो कर लिया, जिसे परिवार और पार्टी के खिलाफ बगावत के रूप में देखा जा रहा है.

Exit mobile version