Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल(RJD) सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक फिर चौंकाने वाला पोस्ट किया है. उन्होंने अपने दुश्मनों को चेतावनी दी है. तेज प्रताप यादव ने नाम लिए बगैर चेतावनी देते हुए कहा है कि मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल नहीं करना.
‘मेरी भूमिका सर्वोच्च न्यायलय तय करेगा’
तेज प्रताप यादव ने अपनी पोस्ट में सर्वोच्च न्यायालय का जिक्र किया है. तेज प्रताप ने लिखा, ‘मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं, शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा. झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं करेगा.’
लालू यादव की फोटो देखते हुए नजर आ रहे हैं
तेज प्रताप यादव की फेसबुक पोस्ट में उन्होंने अपने एक फोटो भी शेयर की है. जिसमें उन्होंने सफेद कुर्ता-पैजामा और हरे रंग की टोपी लगा रखी है. दीवार पर लालू यादव की पुरानी तस्वीर लगी है. जिसे वो देखते नजर आ रहे हैं.
वहीं तेज प्रताप की पोस्ट के बाद लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा- बिहार का तमाम युवा आपके साथ हैं. भाई आप आगे बढ़ो पूरा बिहार आपके साथ है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि भैया जी संगठित रहो राजनीति आज है, कल नहीं लेकिन परिवार हमेशा रहेगा अपने परिवार की विरासत को मिलकर आगे बढ़ाओ.
अनुष्का के साथ फोटो शेयर करने पर पार्टी से निकाला
लालू यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने गर्लफ्रेंड के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. फेसबुक पर पोस्ट करते हुए तेज प्रताप ने लिखा था, ‘मैं तेजप्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं. लेकिन आप लोगों से कह नहीं पाया.’
वहीं तेज प्रताप की पोस्ट के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को 6 साल से पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है.
ये भी पढे़ं: UP News: लखनऊ में नशे में धुत SI मटके की दुकान पर बैठा, वीडियो वायरल; DCP ट्रैफिक बोले- जांच के बाद कार्रवाई करेंगे
