Vistaar NEWS

राजनीति में हुए फेल, तो आजमा रहे यूट्यूब में भाग्य, क्या है तेज प्रताप का नया प्लान?

Tej Pratap Yadav launches TY Vlog YouTube channel viral video

तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)

Tej Pratap latest News: बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव को करारी हार मिली, जिसके बाद सबसे मन में एक ही सवाल था कि अब तेज प्रताप क्या करेंगे? बता दें तेज प्रताप ने तय कर लिया है कि अब उन्हें क्या करना है. इसके लिए उन्होंने भरपूर तैयारी भी शुरू कर दी है. अब वो बिल्कुल नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

बता दें, विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही राजद सुप्रीमो पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद उन्हें घरवालों ने घर और पार्टी से बाहर निकाल दिया. कुछ दिनों बाद ही तेज प्रताप यादव ने अपनी एक नई पार्टी जन शक्ति जनता दल के नाम से बना ली, जिसके बैनर पर वो इस बार का विधानसभा चुनाव लड़े थे. हालांकि, चुनाव में उनको करारी हार का सामना करना पड़ा और पार्टी का खाता नहीं खुला. जबकि इस चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली है.

‘TY VLOG’ ने नाम से बनाया यूट्यूब चैनल

तेज प्रताप यादव भले ही राजनीति में इस बार पीछे रह गए हैं लेकिन जनता का प्यार उन्हें अभी भी मिल रहा है. चुनाव हारने के बाद तेज प्रताप ने अपना पूरा ध्यान ब्लॉगिंग पर लगा लिया है. इसके लिए उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल ‘TY VLOG’ ने नाम पर शुरू कर लिया है. जिसमें अब तक 2 वीडियो शेयर कर चुके हैं.

80 हजार से ज्यादा मिल चुके व्यूज

तेज प्रताप ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई वीडियो में डेयरी मिल्क के कारखाने को दिखाया है. जिसमें दूध की पैकेजिंग से लेकर पूरी प्रोसेसिंग प्रक्रिया को सरल और सुलभ तरीके से समझाते हैं. इस वीडियो में अब तक 80 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो के कमेंट्स में तेज प्रताप की काफी तारीफ हो रही, तो वहीं कई लोग उनकी चुकटियां लेते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः “वो खुद ही नहीं रहेंगे धरती पर…”, PM मोदी के ‘विकसित भारत के संकल्प’ पर अखिलेश के बयान पर बवाल!

बयानवाजी से हमेशा चर्चा में रहते हैं तेजप्रताप

तेज प्रताप यादव अपने वीडियो और बयानवाजी की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले भी उनके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. जिस प्रकार से उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है. ऐसा लगता है कि अब वे राजनीति छोड़कर डिजिटल कंटेंट पर ही काम करेंगे. हालांकि इसको लेकर उन्होंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया है.

महुआ सीट से लड़े थे चुनाव

तेज प्रताप यादव ने विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चुनाव के दौरान, तेज प्रताप को केंद्र सरकार द्वारा ‘Y+ सुरक्षा’ प्रदान की गई थी. इससे पहले वे बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं. बाद में वे बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी बने. फिलहाल, इस बार वे विधायक भी नहीं बन पाए.

Exit mobile version