Tej Pratap Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले देशभर में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी का ऐलान भी कर दिया है. वहीं अपने परिवार से दूरी के साथ-साथ तेज प्रताप सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी दूरियां बनाते नजर आ रहे हैं.
अखिलेश-तेजप्रताप के रिश्तों में आई खटास
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्र ताप अपने परिवार और पार्टी RJD से पहले ही अलग हो चुके हैं, लेकिन परिवार से अलग होने के बावजूद भी तेज प्रताप के समाजवादी पार्टी और प्रमुख अखिलेश यादव के साथ अच्छे रिश्ते थे. दोनो को कई बार वीडियो कॉल पर बात करते हुए भी देखा जा चुका है लेकिन अब ऐसी कई खबरें आ रहीं है कि दोनो के रिश्तों के बीत खटास आ गई है.
तेज प्रताप यादव ने अखिलेश यादव को किया अनफॉलो
हाल ही में तेज प्रताप यादव ने अखिलेश यादव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अनफॉलो कर दिया है. उन्होंने इसका कारण भी बताया है कि जब वोटर अधिकार यात्रा में अखिलेश यादव बिहार आए थे उस दौरान उन्होंने फोन नहीं उठाया था. कई बार उनके होटल में मैसेज भी भिजवाया लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने उनको अनफॉलो कर दिया. साथ ही तेज प्रताप ने उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया है.
तेज प्रताप और अखिलेश का है पारिवारिक रिस्ता
आपको बता दें कि यादव परिवारों के बीच राजनीतिक ही नहीं पारिवारिक रिश्ता भी है. दरअसल लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी की शादी अखिलेश के भतीजे के साथ हुई है. वहीं जब तेज प्रताप यादव को RJD से निकाला गया था, ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि वो समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन तेज प्रताप यादव ने अपनी अलग ही पार्टी बना ली है.
