Tejashwi Yadav on NDA: बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेजस्वी यादव ने NDA सरकार को घेरा है. मगर इस बार तेजस्वी ने जो आरोप NDA सरकार पर मढ़े हैं, वो अब तक का सबसे बड़ा आरोप है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को कटिहार जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि बिहार SIR के दौरान राज्य में 4000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
4,000 करोड़ का घोटाला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. कटिहार के एक सार्वजनिक सभा में पहुंचे तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार को ‘भ्रष्ट’ करार देते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है. तेजस्वी ने कहा- ‘भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ बिहार SIR के लिए मांगे गए आवासीय प्रमाण पत्र (Ration Card) और जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनाने के नाम पर लोगों से करीब 4,000 करोड़ रुपये वसूले गए हैं.’ उनका यह बयान सभा में मौजूद समर्थकों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट पैदा कर गया.
#WATCH | कटिहार, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "…हम भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
उन्होंने आगे कहा, "अब तक इन अधिकारियों और भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ़ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ही 4,000 करोड़ रुपये ले लिए हैं। भाजपा के लोग इस… pic.twitter.com/cbO8ptsMgR
भ्रष्टाचार के पैसे चुनाव में होंगे इस्तेमाल: तेजस्वी
उन्होंने आगे कहा- ‘अब तक इन अधिकारियों और भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ़ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ही 4,000 करोड़ रुपये ले लिए हैं. भाजपा के लोग इस पैसे का इस्तेमाल चुनावों में करेंगे. इसीलिए भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. हम भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे.’
आरजेडी नेता ने सरकार पर गरीबों और पिछड़े वर्गों को लूटने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा- ‘हम भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे. अब तक इन अधिकारियों और भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ही 4,000 करोड़ रुपये ले लिए हैं. भाजपा के लोग इस पैसे का इस्तेमाल चुनावों में करेंगे. इसीलिए भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. हम भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे.’
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- ‘यह आपका मीडिया नहीं है. ‘वोट चोर गड्डी छोड़’ अब शाम को टीवी देखिए. आपको यह नारा नहीं दिखेगा. आपको यह कहीं नहीं दिखेगा. आपको यह भीड़ नहीं दिखेगी, क्योंकि यह गरीबों की भीड़ है. यह मजदूरों की भीड़ है, किसानों की भीड़ है. हमें वोट चोरी नहीं होने देना चाहिए.’\
यह भी पढ़ें: बलिया में नाम बदलने की मांग से सियासी हलचल तेज, सपा सांसद ने किया बीजेपी विधायक का समर्थन, क्या होगा पूजा वा
एनडीए पर विपक्ष का हमला
बिहार में चुनाव से पहले हो रहे बिहार SIR को लेकर पूरा विपक्ष बिहार की NDA सरकार पर हमलावर है. चुनाव आयोग पर भी राहुल गांधी सहित विपक्षी नेता लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. खास कर SIR की टाइमिंग को लेकर कहा जा रहा है कि बिहार में भी गड़बड़ी करने के लिए चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी ने SIR करवा रही है. इसे लेकर विपक्ष सरकार को चारों तरफ से घेरने में जुटा है.
