Tejashwi Big Promise Before Bihar Polls: बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है. महागठबंधन दल के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर वादों की झड़ी लगा दी. उन्होंने ‘माई बहन मान योजना’ से लेकर किसानों और सरकारी कर्मचारियों के लिए कई वादे किए. यहां जानें तेजस्वी के वादे.
70 किमी के दायरे में ही होगी पोस्टिंग
RJD नेता सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “हम पूरे बिहार में प्रचार कर रहे हैं. चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का यह आखिरी दिन है. लोग बदलाव के मूड में हैं. इस बार बिहार की जनता 20 साल से सत्ता में बैठी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. हमारे घोषणापत्र में उल्लेख किया गया है कि सरकारी कर्मचारी, चाहे वह पुलिस हो या स्वास्थ्यकर्मी या शिक्षक, उनका ट्रांसफर पोस्टिंग उनके होम कैडर के 70 किलोमीटर के दायरे में ही होगा।”
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna, Bihar: RJD leader and Mahagathbandhan's CM face Tejashwi Yadav says, "It is mentioned in our manifesto that Government employees, be it Police or healthworkers or teachers, they will have transfer posting only within a 70 km radius of their… pic.twitter.com/7XBf8aBfx7
— ANI (@ANI) November 4, 2025
14 जनवरी को मिलेंगे 30000 रुपए
उन्होंने यह भी वादा किया कि सरकार बनने के बाद, मकर संक्रांति- 14 जनवरी को, ‘माई बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं के खातों में पूरे साल के लिए 30,000 रुपये जमा करेंगे.
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna, Bihar: RJD leader and Mahagathbandhan's CM face Tejashwi Yadav says, "…After we form the Government, on Makar Sankranti – 14th January, we will deposit Rs 30,000 for an entire year into the accounts of women under 'Mai Bahin Maan Yojana'…" pic.twitter.com/6lpMJxYOWe
— ANI (@ANI) November 4, 2025
किसानों के लिए बिजली फ्री
तेजस्वी ने किसानों को लेकर कहा “हमारी सरकार आएगी तो धान के MSP के अतिरिक्त 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान किया जाएगा। गेहूं खरीद पर MSP के अतिरिक्त 400 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान किया जाएगा. किसानों के लिए बिजली बिल का काफी भार हो जाता है तो हम उनकी सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त में दिलाएंगे।”
