Vistaar NEWS

Tejashwi Yadav Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी यादव? 55 लाख का है कर्ज, जानिए नेटवर्थ

Tejaswi Yadav Net Worth

तेजस्‍वी यादव

Tejashwi Yadav Net Worth: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्‍होंने राघोपुर विधानसभा सीट से नामंकन किया है. विधानसभा सीट के उम्मीदवार पद के दाखिल नामांकन के हलफनामे में तेजस्वी ने अपनी कुल संपत्ति की जानकारी दी है.

इतनी संपत्ति के मालिक है तेजस्‍वी

हलफनामे में मौजूद जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव के पास कुल करीब 8.1 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा, उनके पास कई अन्‍य आलीशान और महंगी चीजें भी हैं, जिनमें एक Italian Made पिस्तौल और 1.05 लाख रुपये के 50 जिंदा कारतूस भी शामिल है. इसके साथ उनके पास एक डेस्कटॉप और एक लैपटॉप भी है.

हलफनामे में तेजस्‍वी ने अपनी चल और अचल संपत्ति की भी घोषणा की है. उनके पास कुल 6.12 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 1.88 करोड़ की अचल संपत्ती है.

तेजस्वी और राजश्री के पास कितना है सोना

तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने 1.88 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जिसमें 59.69 लाख रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. बात करें, चल संपत्ति की… तो हलफनामे में बताया गया है कि तेजस्वी के पास 1.5 लाख रुपये कैश है, जबकि राजश्री के पास 1 लाख रुपये हैं. इसके साथ उनके कई बैंक खाते भी हैं जिनमें 55.55 लाख रुपये की देनदारियां हैं. इतना ही नहीं तेजस्वी के पास करीब 200 ग्राम सोना और 2 किलोग्राम चांदी की भी है. वहीं उनकी पत्नी राजश्री के पास करीब 480 ग्राम सोना है.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: राबड़ी देवी को हराया, अब तेजस्वी को देंगे टक्कर, कौन हैं सतीश कुमार यादव? जिन्हें बीजेपी ने राघोपुर से उतारा

55 लाख रुपये का कर्ज

RJD नेता पर कुल 55 लाख रुपये का कर्ज है, जबकि उनकी पत्नी पर कोई सरकारी कर्ज या देनदारी नहीं है. नामांकन दाखिल करते समय राजद ने एक विशाल शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें हजारों समर्थकों ने रोड शो में हिस्सा लिया.

Exit mobile version