Telangana Factory Blast: सोमवार का दिन तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के लिए एक भयानक मंजर लेकर आया. एक केमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके ने न सिर्फ इमारत को तहस-नहस कर दिया, बल्कि 8 बेकसूर मजदूरों की जान भी ले ली. वहीं, 26 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
तेलंगाना के संगारेड्डी की केमिकल फैक्ट्री में मजदूर अपना काम कर रहे थे. अचानक, फैक्ट्री के अंदर एक रिएक्टर में जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी. चश्मदीदों के मुताबिक, धमाके के तुरंत बाद आग की लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में फैल गईं.
हादसे के वक्त फैक्ट्री में कुल 61 लोग मौजूद थे. धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. लेकिन कई मजदूर आग और धुएं में फंस गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बचाए गए लोगों में से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं, और अभी भी कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की घटना पर दुख जताया है. पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.”
मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां मौजूद
धमाके की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के साथ-साथ बचाव अभियान भी शुरू कर दिया गया. जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. इस दर्दनाक हादसे पर कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है और मुआवजे की मांग की है.
पूर्व मंत्री टी हरीश राव ने हादसे पर दुख जताते हुए बताया कि अभी भी करीब 50-60 लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हो सकते हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये और घायलों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने घायलों को तुरंत बड़े अस्पतालों में भर्ती कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
यह भी पढ़ें: इन दो परिवारों से मिलना चाहते थे चंद्रशेखर ‘रावण’, जानिए क्या है ‘करछना बवाल’ के पीछे की पूरी कहानी
